मोहनिया में पानी टैंकर व सीएनजी टैंकर में भीषण टक्कर, चालक की मौत

एनएच-2 के मुठानी के पास हुई भीषण दुर्घटना.

By PANCHDEV KUMAR | May 21, 2025 9:18 PM

मोहनिया शहर. थाना क्षेत्र के एनएच-02 पर मुठानी के पास बुधवार को पानी टैंकर व सीएनजी टैंकर के बीच भीषण टक्कर हो गयी. इसमें चालक की मौत हो गयी. चालक के शव को अस्पताल में रखा गया था. मृतक की पहचान बिहार के छपरा जिला स्थित इसराना बहेड़ी गांव निवासी राम एकबाल सिंह के पुत्र मनोहर सिंह के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, बुधवार को एनएच 2 किनारे लगाये गये पौधाें में पानी के टैंकर से पानी डाला जा रहा था. इसी दौरान एक सीएनजी टैंकर मोहनिया से सासाराम के तरफ जा रहा था. इसी दौरान सड़क पर खड़े कर पौधों में पानी दे रहे पानी टैंकर में भीषण टक्कर हो गयी. इससे सीएनजी टैंकर का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसी समय सड़क से गुजर रही जिला पार्षद गीता पासी व दूसरे टैंकर के चालक ने घायल चालक को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल लाया. जहां इलाज के दौरान अस्पताल में ही चालक की मौत हो गयी. इसकी सूचना मोहनिया थाने को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस कागजी करवाई में जुटी रही. इस संबंध में मोहनिया थाना की प्रभारी थाना अध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया कि अभी हम डेहरी में हैं. दुर्घटना में मौत की जानकारी नहीं हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है