उधार का पैसा मांगने पर दो पक्षों में मारपीट, आधा दर्जन घायल
चैनपुर थाना क्षेत्र के रमोली गांव में हुई मारपीट, महिला सहित छह लोग घायल
चैनपुर.
थाना क्षेत्र के रमोली गांव में पूर्व में उधार दिया पैसा मांगने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान एक महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों को परिजनों ने चैनपुर थाना लाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. घायलों में रमोली गांव निवासी बाबूंदे यादव, उसकी पत्नी सुषमा यादव, विजय यादव, उसका पुत्र बलवंत यादव व विकास यादव शामिल हैं. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बबलू यादव की पत्नी मनसा देवी ने बताया कि गांव की ही लालमति देवी ने उससे करीब पांच वर्ष पूर्व 10 हजार रुपये उधार लिए थे. उस समय लालमति देवी ने एक-दो दिन में पैसा लौटाने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक राशि वापस नहीं की. मनसा देवी ने बताया कि रविवार को जब वह पैसा मांगने गयीं तो लालमति देवी के पुत्र अनिल राम, भोलाराम, महेंद्र राम, सुभाष राम, जोखन राम सहित एक दर्जन लोगों ने उस पर हमला कर दिया. इस दौरान उसके परिवार के अन्य सदस्य भी घायल हो गये. इधर,थाना अध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है. जैसे ही आवेदन प्राप्त होगा, मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
