Kaimur News : दुर्गावती में बाइक सवार अपराधियों ने पांच लाख के गहने से भरा बैग लूटा

स्थानीय थाना क्षेत्र के चेहरिया-ककरैत घाट पथ पर डहला गांव के समीप बुधवार की देर शाम बाइक सवार अपराधियों ने जबरन एक ज्वेलरी दुकानदार से गहने से भरा बैग लूट कर फरार हो गये.

By PRABHANJAY KUMAR | May 15, 2025 8:57 PM

दुर्गावती. स्थानीय थाना क्षेत्र के चेहरिया-ककरैत घाट पथ पर डहला गांव के समीप बुधवार की देर शाम बाइक सवार अपराधियों ने जबरन एक ज्वेलरी दुकानदार से गहने से भरा बैग लूट कर फरार हो गये. इस मामले में ज्वेलरी दुकानदार दीपक सेठ द्वारा दुर्गावती थाने में आवेदन दिया गया है. पीड़ित द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, रामगढ़ के देवहलीया बाजार में उसका गहने की दुकान है, जो प्रतिदिन की तरह बुधवार की देर शाम करीब 8:30 बजे दुकान को बंद कर दुर्गावती बाजार आ रहे थे. इसके साथ बैग में सोने व चांदी के गहने लिये थे. इसी दौरान जैसे ही बहेरा व डहला गांव के मध्य काली मंदिर के निकट पहुंचे, तो एक बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग दुकानदार को डांटते हुए बाइक रोकने की बात कहने लगे. इसे देख दुकानदार बाइक की गति धीमा कर पूछने लगा कि बाइक क्यों रुकवा रहे हैं. इसी दौरान अपराधियों ने अपनी बुलेट बाइक को दुकानदार की बाइक के ठीक आगे लगा रोक दिया, जिसके बाद दुकानदार से जबरन गहने से भरा बैग को छीनकर भाग निकले. इस मामले को लेकर पीड़ित दुकानदार द्वारा दुर्गावती थाना में आवेदन दिया गया है. दुर्गावती बाजार निवासी ज्वेलरी दुकानदार दीपक सेठ ने थाने को दिये आवेदन में बताया है कि 5 लाख रुपये के सोने व चांदी के गहने लेकर वह अपने गहने के दुकान देवहलिया बाजार से दुर्गावती बाजार बाइक से आ रहा था. दुकानदार द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार बैग में पांच लाख का गहना रखा हुआ था, जिसमें सोने व चांदी के गहने शामिल थे. इस संबंध में दुर्गावती थानाध्यक्ष गिरीश कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में जानकारी मिली है. मामले की तहकीकात कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है