शहर के लिए जरूरी बैठक का बहिष्कार कर पार्षद पिकनिक मनाने गये तेल्हाड़ कुंड

KAIMUR NEWS.भभुआ नगर पर्षद अध्यक्ष की ओर से बुधवार को बुलायी गयी सामान्य बैठक का अधिकतर पार्षदों ने बहिष्कार कर दिया और निर्धारित साढ़े 12 बजे की बैठक से शामिल नहीं हुए.

By VIKASH KUMAR | December 10, 2025 3:55 PM

बहिष्कार से तिलमिलाये नप अध्यक्ष ने कहा- पार्षदों को शहर के विकास से मतलब नहीं

अध्यक्ष और इओ की मनमानी को लेकर बुधवार को आयोजित बैठक का पार्षदों ने किया बहिष्कारफोटो.4 नगर पर्षद की सामान्य बैठक में पार्षदों का इंतजार करते इओ व अध्यक्ष.

प्रतिनिधि, भभुआ सदर.

भभुआ नगर पर्षद अध्यक्ष की ओर से बुधवार को बुलायी गयी सामान्य बैठक का अधिकतर पार्षदों ने बहिष्कार कर दिया और निर्धारित साढ़े 12 बजे की बैठक से शामिल नहीं हुए. जिस पर पार्षदों का कहना है कि, नगर पर्षद भभुआ में अध्यक्ष और इओ की मिलीभगत से मनमानी चरम पर है और उनकी नहीं सुनी जा रही है. इसलिए पार्षदों ने बुधवार को आयोजित नगर पर्षद की सामान्य बैठक का बहिष्कार किया है. इधर, नप अध्यक्ष विकास तिवारी ने तंज कसते हुए कहा कि नगर में विकास कार्य पर बैठक आयोजित की गयी थी. लेकिन, पार्षद शहर के जरूरी विकास कार्य को लेकर आयोजित बैठक का बहिष्कार कर पिकनिक मनाने के लिए तेल्हाड़ कुंड गये हैं.पार्षदों को शहर के विकास से कोई मतलब नहीं है.

अध्यक्ष के अलावा मात्र दो पार्षद के रहने की वजह से बैठक हुई स्थगित

दरअसल नगर पर्षद अध्यक्ष ने बुधवार को शहर में प्रकाश के लिए विभिन्न वॉट के 2500 पीस हाइमास्ट और एलइडी लाइट क्रय करने, अधिकतम 10 वार्डों में साइनेज बोर्ड लगाने के लिए जगह चयनित करने, दैनिक लेबर भुगतान पुनरीक्षण पर विचार करने सहित गत बैठक की संपुष्टि आदि को लेकर बैठक बुलायी थी. लेकिन, बैठक में अध्यक्ष विकास तिवारी के अलावा एक महिला पार्षद सहित दो पार्षदों ही उपस्थित रहें. इनके अलावा उप मुख्य पार्षद रविता पटेल सहित अन्य पार्षद बैठक से नदारद रहें. वहीं, बैठक का बहिष्कार करनेवाले पार्षदों का आरोप है कि मनमानी की वजह से नप की सामान्य बैठक महीनों से नहीं हो रही है. नगर अध्यक्ष का जब मन होता है, तब वह बैठक बुलाते हैं. मिलीभगत और मनमानी की वजह से नगर पर्षद में अनियमितता और भ्रष्टाचार चरम पर है और शहरी विकास का कोई भी काम बगैर कमीशन दिये नहीं हो रहा है.

नियमानुसार बैठक को कर दिया गया है स्थगित

नगर पर्षद भभुआ के कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय ने बताया कि बिहार नगर पालिका अधिनियम 2007 की धारा 50 के अनुसार नगर पालिका की सामान्य बैठक में कुल पार्षदों के संख्या में से 2/5 भाग उपस्थित रहना जरूरी है. भभुआ नगर पर्षद में कुल 25 वार्ड पार्षद हैं, जिनमें से न्यूनतम 10 पार्षदों को बुधवार को अध्यक्ष के बुलायी गयी बैठक में उपस्थित रहना जरूरी था. लेकिन, मुख्य पार्षद के अलावा वार्ड संख्या 16 की महिला पार्षद नाहिदा परवीन सहित दो ही पार्षद उपस्थित थे. नियमतः कोरम पूरा नहीं होने के चलते बैठक को स्थगित कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है