शहर में 14 करोड़ से बनने वाले दो आरसीसी नालों का सीएम ने रिमोट से किया शिलान्यास
नालों के निर्माण के लिए विभाग से मिली प्रशासनिक स्वीकृति
भभुआ सदर. मंगलवार को भभुआ शहर में करोड़ों की लागत से बनने वाले दो आरसीसी नालों का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से रिमोट दबाकर शिलान्यास किया. इसके साथ ही दो नालों के निर्माण की विभाग ने स्वीकृति प्रदान कर दी है. नगर विकास विभाग से, जो दो नाले बनाने के लिए प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है. इसमें पहला नाला जगजीवन स्टेडियम गेट से एकता चौक तक रूट के दक्षिण तरफ निर्माण होगा. इसके निर्माण के लिए नगर विकास विभाग की ओर से दो करोड़ 64 लाख रुपये की स्वीकृति दी गयी है. इस नालों के निर्माण से स्टेडियम गेट व सदर अस्पताल के समीप और एकता चौक के निकट, जो पानी सड़कों पर लग जाया करता था, वहां अब पानी आसानी से निकल जायेगा. इसके अलावा सदर अस्पताल सहित सड़क के दक्षिण तरफ एकता चौक से लेकर स्टेडियम गेट तक अन्य जगहों पर लगने वाला पानी भी निकल जायेगा.
वहीं, इसी तरह से नगर विकास विभाग की ओर से दूसरा नाला एकता चौक से कैमूर स्तंभ तक स्वीकृति दी गयी है. इस नाले के निर्माण के लिये दो करोड़ 78 लख रुपये की स्वीकृति दी गयी. इससे एकता चौक से कैमूर स्तंभ तक रोड के पूरब तरफ रहने वाले लोग या मुहल्ले में पानी निकासी की समस्या से थोड़ी राहत जरूर मिल जायेगी. साथ ही एकता चौक के पास स्टेडियम के तरफ से आने वाले नाले को कैमूर स्तंभ तक जाने वाले नाले में जब जोड़ दिया जायेगा, तो स्टेडियम से लेकर कैमूर स्तंभ तक रोड के दक्षिण व पूर्व तरफ के मुहल्ले में पानी निकासी की समस्या में थोड़ा रहा तो जरूर मिलेगा.नालों के निर्माण से जलजमाव से मिलेगी निजात
गौरतलब है कि नगर पर्षद भभुआ के कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय द्वारा नगर अध्यक्ष की सहमति से शहर में मुख्य सड़क पर पांच बड़े नाले के निर्माण के लिए विभाग को पत्र भेजा गया था. इसमें पांच करोड़ 41 लाख की लागत से दो मुख्य नाले का निर्माण के लिए नगर विकास विभाग की ओर से प्रशासनिक स्वीकृति दी है. इससे अब भभुआ शहर में दो मुख्य नालों के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. हालांकि, दो नालों के निर्माण से शहर में जलजमाव की समस्या से आंशिक समाधान ही हो सकेगा. क्योंकि, शहर के सभी मुख्य नाले पूरी तरह से ध्वस्त हो चुके हैं और इसका प्रस्ताव बनाकर भी विभाग को भेजा गया है. इसके बावजूद सिर्फ दो नालों के निर्माण की स्वीकृति मिलने से भभुआ शहर में इस बरसात भी जलजमाव की समस्या से लोगों को लगभग जूझना पड़ेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
