मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से किया संवाद

चैनपुर में चार स्थानों पर किया गया सीधा प्रसारण

By VIKASH KUMAR | August 12, 2025 3:20 PM

चैनपुर. सूबे के

सभी बिजली उपभोक्ताओं को सरकार की ओर से 125 यूनिट बिजली मुफ्त में देने की घोषणा की गयी है. इसके बाद उपभोक्ताओं को 125 यूनिट नि:शुल्क बिजली मिलने भी लगी है. इसी बात को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को विद्युत उपभोक्ताओं के साथ सीधे जुड़े और जनसंवाद किया. प्रखंड क्षेत्र के चार स्थानों पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया. चैनपुर में प्रखंड मुख्यालय स्थित सभाकक्ष, करजी पैक्स गोदाम, इसिया विद्यालय एवं हाटा विद्यालय में उपभोक्ताओं ने मुख्यमंत्री की बातें ध्यान से सुनीं. उपभोक्ताओं ने बताया कि 125 यूनिट फ्री बिजली मिलने के बाद इस महीने उनका बिजली बिल काफी कम आया है. लोगों ने बताया कि 125 यूनिट बिजली फ्री मिलने से सीधे उपभोक्ताओं को लाभ मिल रहा है. इस दौरान मौजूद कनीय विद्युत अभियंता शंभू कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री की बातें सुनने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की बातों से लोगों के मन में चल रहे सभी दुविधाओं पर विराम लग गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है