लिपिकों के हड़ताल पर जाने से काम प्रभावित

अंचल कार्यालय के लिपिक के अनिश्चितकालीन हड़ताल से कामकाज प्रभावित

By VIKASH KUMAR | August 20, 2025 3:38 PM

चांद.

अंचल कार्यालय के लिपिक के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से कार्यालय का काम काफी प्रभावित हो रहा है. प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से जब काफी संख्या में लोग अपने काम को लेकर कार्यालय आ रहे हैं, तो काम नहीं हो पा रहा है. इंतजार कर लोग घर लौट जा रहे हैं. इस संबंध में अंचलाधिकारी चांद सतीश कुमार गुप्ता ने बताया कि लिपिकों की हड़ताल पर चले जाने से कार्यालय कार्य काफी प्रभावित हो रहा है. कुछ जरूरी काम को खुद ही करना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है