धान नहीं खरीदेंगे पैक्स तो किसान सभा कार्यालय का करेगी घेराव

KAIMUR NEWS.चैनपुर प्रखंड के करजी गांव में बिहार राज्य किसान सभा अंचल कमेटी की एक सभा शनिवार को हुई. जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों से आये महिला और पुरुषों ने भाग लिया.

By VIKASH KUMAR | December 6, 2025 5:57 PM

बिहार राज्य किसान सभा अंचल कमेटी चैनपुर की बैठक में लिया गया निर्णय फोटो 21 बैठक में भाग लेते किसान सभा के लोग प्रतिनिधि, भभुआ. चैनपुर प्रखंड के करजी गांव में बिहार राज्य किसान सभा अंचल कमेटी की एक सभा शनिवार को हुई. जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों से आये महिला और पुरुषों ने भाग लिया. बैठक को संबोधित करते हुए जिला मंत्री भीम सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने 15 नवंबर से ही समर्थन मूल्य 2369 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर धान की खरीद करने का आर्डर दिया है. लेकिन, जिले में पैक्सों ने हड़ताल कर किसानों का धान लेने से हाथ खींच लिया. अब पैक्सों की हड़ताल टूटने की बात पिछले दो दिनों से सुनी जा रही है. बावजूद इसके प्रखंड के कई पैक्सों में अभी ताला लटक रहा है. किसानों का धान खलिहान में पड़ा हुआ है, जिसकी सुरक्षा को लेकर किसान रात भर ठंडक में अपने खलिहानों में पहरा दे रहे है. पैक्सों के धान नहीं लेने के कारण बिचौलिये और साहूकार भूषा के भाव 1800 रुपये से लेकर 1900 रुपये प्रति क्विंटल धान खरीदने की बात बोल रहे हैं. जबकि इस दाम पर किसान के लागत की भी भरपाई मुश्किल है. लेकिन, लाचार किसान नाना प्रकार की देनदारी के चलते औने पौने दाम पर धान बेचने को मजबूर भी हो रहे हैं. वक्ताओं ने कहा कि इसी तरह सरकार भारत माला परियोजना के नाम पर किसानों की धान लगी जमीन को बुलडोजर से रौंदवा डाली, जिसकी क्षतिपूर्ति भुगतान से लेकर कई किसानों के अधिग्रहित भूमि का मुआवजा भी सरकार ने अब तक नहीं दिया है. वक्ताओं ने कहा कि अगर प्रशासन इस पर ध्यान नहीं देता है तो किसान महासभा नोड्ल विभाग के कार्यालय का घेराव करेगा. साथ ही नोड्ल विभाग को सोमवार को एक ज्ञापन देने का निर्णय भी बैठक में लिया गया. बैठक में अध्यक्षता कर रहे कृष्ण मुरारी तिवारी, कलामुद्दीन अंसारी, बसावन चौबे, बचाऊ बिंद, सुरेंद्र सिंह, काशमीरा देवी, कुंती देवी, गोपाल सिंह, शीला देवी आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है