Kaimur News : कुदरा में रेलवे लाइन के किनारे युवक का शव बरामद

स्थानीय थाना क्षेत्र के सकरी नहर के पास रेलवे लाइन से कुछ ही दूरी पर गर्वाडीह मौजा से रविवार को पुलिस ने एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है.

By PRABHANJAY KUMAR | April 27, 2025 9:17 PM

कुदरा. स्थानीय थाना क्षेत्र के सकरी नहर के पास रेलवे लाइन से कुछ ही दूरी पर गर्वाडीह मौजा से रविवार को पुलिस ने एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है. पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया है. जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह शौच के लिए ग्रामीण सकरी नहर की तरफ गये, जहां देखा एक युवक का शव पड़ा है. इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गयी, जहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर जांच की, तब तक काफी लोगों की भीड़ जुट गयी. लेकिन, शव की पहचान नहीं हो सकी. शव को कब्जे में लेकर पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया गया. इधर, घटनास्थल से शव के पास सल्फास का पैकेट व पानी बरामद होने के बाद प्रथम दृष्टया आत्महत्या की आशंका प्रतीत हो रही है. कयास लगाये जा रहे हैं कि युवक ने जहर खाकर आत्महत्या की होगी. हालांकि, पुलिस सभी पहलु पर जांच कर रही है. # शव की पहचान के लिए सोशल मीडिया पर डाली गयी तस्वीर कुदरा के सकरी नहर के पास रेलवे लाइन के किनारे से युवक का शव बरामद होने के बाद उसकी पहचान के लिए पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर तस्वीर डाली गयी है. युवक हल्का नीले रंग का टीशर्ट व गाढ़ा नीला लोयर पहने है, जिसके तस्वीर को सोशल मीडिया पर डाल कर पहचान करायी जा रही है. खबर लिखे जाने तक युवक की पहचान नहीं हुई थी, जिसके शव को पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिए 72 घंटा तक रखा जायेगा. # क्या कहते हैं थानाध्यक्ष इस संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया सकरी नहर के पास रेलवे लाइन के किनारे से एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा. शव की पहचान नहीं हुई है. शव के पास से एक सल्फास का पैकेट व पानी का बोतल भी बरामद किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है