ओवरटेक करने के दौरान कार से टकरायी बाइक, बाल-बाल बचा सवार

ओवरटेक करने के दौरान एक तेज रफ्तार बाइक सामने से आ रहे एक कार से टकरा गयी

By VIKASH KUMAR | June 27, 2025 4:05 PM

चैनपुर. थाना क्षेत्र के एनएच-219 पर स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के सामने शुक्रवार की सुबह ओवरटेक करने के दौरान एक तेज रफ्तार बाइक सामने से आ रहे एक कार से टकरा गयी. इस दुर्घटना के दौरान बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी, वहीं संयोग अच्छा रहा कि उसे चला रहा युवक बाल-बाल बच गया. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि इस हादसे में कार भी क्षतिग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना के दौरान बाइक चला रहे थाना क्षेत्र के ईदगहिया गांव निवासी अजीत कुमार को मामूली चोट आयी है. दुर्घटना के संबंध में पता चला है कि कार खरीगावां की तरफ से भभुआ की ओर जा रही थी. अजीत बाइक से चैनपुर से खरीगावा की दिशा में जा रहा था. दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के समीप बाइक सवार तेज रफ्तार में एक ट्रक को ओवरटेक करने लगा और इसी दौरान सामने से आ रही कार में टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसकी आवाज दूर तक गयी और लोग घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े. लोगों ने देखा बाइक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और बाइक सवार इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गया उसे सिर्फ हल्की चोट आयी है. इस दुर्घटना में कार भी क्षतिग्रस्त हो गयी, जिसका रिंग टेढ़ा हो गया और टायर भी निकल गया था. इस दुर्घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली, एसआइ पिंटू कुमार मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त बाइक को उनके द्वारा थाने लाया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार युवक काफी तेजी के साथ बाइक चला रहा था. कार चालक ने उसे बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन बाइक सवार के काफी रफ्तार में होने के कारण कार और बाइक में टक्कर हो गयी. ……चैनपुर में एनएच पर हुए हादसे में कार व बाइक हो गयी क्षतिग्रस्त

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है