सरकारी विद्यालयों में 9:30 बजे लगेगी घंटी, 10 से होगी पढ़ाई

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए जारी हुआ मॉडल टाइम-टेबल

By VIKASH KUMAR | December 13, 2025 4:41 PM

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए जारी हुआ मॉडल टाइम-टेबल खेलकूद व सृजनात्मक गतिविधियों पर भी रहेगा विशेष जोर भभुआ नगर. शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, संस्कृत विद्यालय तथा मदरसा विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नया मॉडल टाइम-टेबल जारी किया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी राजन कुमार ने इसका प्रकाशन करते हुए संबंधित दिशा-निर्देश भी जारी किये हैं. नये टाइम-टेबल के अनुसार सभी सरकारी विद्यालयों का संचालन अब 9:30 बजे से 4:00 बजे तक किया जायेगा. जारी निर्देश के अनुसार प्रतिदिन 9:30 बजे से 10:00 बजे तक चेतना सत्र का आयोजन अनिवार्य होगा. इस सत्र में छात्र-छात्राओं के गेटअप, पोशाक, बाल, नाखून आदि की जांच की जायेगी. इसके बाद प्रार्थना, बिहार गीत, सामान्य ज्ञान व अन्य शैक्षणिक विषयों पर चर्चा होगी. चेतना सत्र का समापन राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ के साथ किया जायेगा. इस कार्यक्रम का प्रसारण लाउडस्पीकर के माध्यम से किया जायेगा. विद्यालयों में पहली घंटी 10:00 बजे बजेगी. प्रत्येक पीरियड की अवधि 40 मिनट की होगी. लगातार तीन घंटी के बाद 40 मिनट का मध्यांतर रहेगा. मध्यांतर के उपरांत पांच घंटी की पढ़ाई संचालित होगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास पर भी विशेष ध्यान दिया है. इसके तहत प्रतिदिन प्रत्येक कक्षा के लिए खेलकूद, संगीत, नृत्य व पेंटिंग जैसी गतिविधियों की एक-एक घंटी अनिवार्य रूप से आयोजित की जायेगी. सभी कक्षाओं के लिए एक साथ कोई गतिविधि नहीं करायी जायेगी. परीक्षा के दौरान होगा वर्ग संचालन जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जारी निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि यदि किसी कक्षा की बोर्ड या सेंटअप परीक्षा चल रही हो, तो अन्य कक्षाओं का पठन-पाठन स्थगित नहीं किया जायेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जारी आदेश में कहा है कि शनिवार को विद्यालयों में पूरे दिन गतिविधियां जारी रहेंगी. मध्यांतर तक माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अध्यापन कार्य होगा, जबकि मध्यांतर के बाद बाल संसद, सभा, खेलकूद, सृजनात्मक गतिविधियां व अभिभावकों के साथ बैठक आयोजित की जायेगी. संस्कृत बोर्ड व राजकीय उर्दू विद्यालय भी इस मॉडल टाइम-टेबल का पालन करेंगे. =कमजोर बच्चों को आगे की पंक्ति में बैठायेंगे शिक्षक जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जारी आदेश में सभी शिक्षकों को निर्देश देते हुए कहा है कि कक्षा में अपेक्षाकृत कमजोर बच्चों को आगे की पंक्ति में बैठाया जाए. प्रत्येक कक्षा में छात्र व छात्राएं एक साथ बैठेंगे. प्रतिदिन गृहकार्य देना और अगले दिन उसकी जांच करना शिक्षकों की जिम्मेदारी होगी. निर्धारित पाठ्यक्रम पूरा कराने की जवाबदेही प्रधानाध्यापक की होगी. वहीं, विद्यालय परिसर, कक्षा, रसोईघर और शौचालय की प्रतिदिन साफ-सफाई सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया है. बोले डीइओ– इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी राजन कुमार ने बताया कि विद्यालयों में प्रेयर से लेकर पढ़ाई तक के लिए नया टाइम टेबल जारी किया गया है. अब विद्यालयों में 9:30 बजे से प्रेयर होगा व 10:00 बजे से पढ़ाई प्रारंभ होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है