इ-रिक्शा पलटने से दो महिलाएं और एक बच्चा घायल
दुल्लहपुर मोड़ के पास हुआ हादसा
भभुआ सदर.
चैनपुर थाना क्षेत्र के दुल्लहपुर के पास सोमवार की देर शाम अनियंत्रित इ-रिक्शा के पलटने से दो महिलाएं व चार वर्षीय एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी से रेफर के बाद सदर अस्पताल लाया गया. चोट गंभीर होने की वजह से तीनों घायलों को सदर अस्पताल से भी बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. घायल दोनों महिलाएं व बच्चा चैनपुर थाना क्षेत्र के बीयूर गांव निवासी खालिक खान की पत्नी सादिया खातून, आबिद खान की पत्नी नसरीन खातून और आबिद खान का चार वर्षीय बेटा अरहान खान हैं. पता चला है कि दोनों महिलाएं बच्चे को लेकर चैनपुर बाजार करने आयी हुई थी और देर शाम बाजार करने के बाद इ-रिक्शा पर सवार होकर गांव जा रही थीं. इस दौरान दुल्लहपुर गांव के पास चालक ने इ-रिक्शा से अपना नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित होकर इ-रिक्शा सड़क किनारे चाट में पलट गया. इससे रिक्शे पर सवार दोनों महिलाएं और मासूम बच्चा जख्मी हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
