इ-रिक्शा अनियंत्रित होने से किशोर गिरा, घायल

KAIMUR NEWS.भभुआ- चैनपुर पथ पर परैया मोड़ के पास एक इ- रिक्शा से गिरकर किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ लाया गया, जहां चिकित्सक ने भर्ती कर उसका इलाज किया.

By VIKASH KUMAR | November 30, 2025 5:09 PM

भभुआ सदर. भभुआ- चैनपुर पथ पर परैया मोड़ के पास एक इ- रिक्शा से गिरकर किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ लाया गया, जहां चिकित्सक ने भर्ती कर उसका इलाज किया. जानकारी के अनुसार चैनपुर थाना क्षेत्र के सिहोरा गांव निवासी बगेदन बिंद का पुत्र जितेंद्र कुमार घायल है. घटना के संबंध में बताया गया कि जितेंद्र कुमार किसी काम से भभुआ आ रहे थे, तभी भभुआ- चैनपुर पथ पर परैया के पास से इ-रिक्शा से वह गिर गया. इस हादसे में जितेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोग उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ ले गये. साथ ही इसकी सूचना उसके परिजनों को दी.परिजन भी सदर अस्पताल पहुंचे. इस हादसे में उसका दाहिना पैर फट गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है