नंदगांव में सांप के काटने से किशोरी की मौत
KAIMUR NEWS.चैनपुर थाना क्षेत्र के नंदगांव गांव में सांप के काटने से 16 वर्षीय एक किशोरी की मौत हो गयी. किशोरी नंदगांव गांव निवासी स्व रामगहन यादव की बेटी नीतू कुमारी बतायी जाती है.
फोटो 7 सांप काटने से मौत के बाद पोस्टमार्टम के दौरान उपस्थित परिजन प्रतिनिधि, भभुआ सदर. चैनपुर थाना क्षेत्र के नंदगांव गांव में सांप के काटने से 16 वर्षीय एक किशोरी की मौत हो गयी. किशोरी नंदगांव गांव निवासी स्व रामगहन यादव की बेटी नीतू कुमारी बतायी जाती है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाये जाने के बाद परिजनों ने बताया कि शुक्रवार सुबह किशोरी खाना बनाने के लिए उपला लाने गयी थी. इसी दौरान उपले में छुपे किसी जहरीले सांप ने उसकी उंगली में काट लिया. सांप काटने की जानकारी किशोरी ने परिजनों को दी. जानकारी देने के कुछ देर बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजन आनन- फानन में किशोरी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर गये, जहां इमरजेंसी में रहे डॉक्टर ने जांच कर किशोरी की स्थिति गंभीर बतायी और उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. परिजन रेफर किये जाने के बाद किशोरी को इलाज के लिए एंबुलेंस से वाराणसी ले जा रहे थे, लेकिन किशोरी ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मौत हो जाने के बाद परिजन अंतिम प्रयास के तहत किशोरी को झाड़-फूंक कराने के लिए ले गये, लेकिन कुछ सुधार नहीं हुआ तो परिजन उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए शनिवार को सदर अस्पताल लेकर आए. जहां जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
