ट्रेन की चपेट में आने से किशोरी की मौत

कर्णपुरा गांव के समीप सोमवार की रात किसी ट्रेन की चपेट में आने से एक 15 वर्षीय किशोरी की दर्दनाक मौत हो गयी.

By VIKASH KUMAR | January 13, 2026 3:29 PM

कर्मनाशा. पीडीडीयू-गया रेलखंड पर दुर्गावती रेलवे स्टेशन के पूरब तरफ कर्णपुरा गांव के समीप सोमवार की रात किसी ट्रेन की चपेट में आने से एक 15 वर्षीय किशोरी की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतका दुर्गावती थाना क्षेत्र के डिड़खिली गांव अपने ननिहाल में नाना के यहां रहती थी. जानकारी के अनुसार, किशोरी की मां की बचपन में ही मौत हो गयी थी, तभी से वह अपने ननिहाल में नाना के पास डिड़खिली में रहती थी. वार्ड सदस्य संतोष गुप्ता ने बताया कि किशोरी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और उसकी तबीयत भी ठीक नहीं चल रही थी. सोमवार की रात जब उसके ननिहाल के लोग खाना खाकर सो गये. उसी दौरान किशोरी घर से निकल पड़ी, जिसके बाद उसकी लाश रेलवे लाइन पर कर्णपुरा के पास पड़ी मिली है. पुलिस शव को बरामद कर रात में थाने लाकर शिनाख्त कराने में जुटी थी. इसकी जानकारी होने पर हम लोग मंगलवार की अहले सुबह दुर्गावती थाना पहुंचे और कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को घर लाकर अंतिम संस्कार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है