शिक्षिका की हत्या के विरोध में काली पट्टी बांध शिक्षकों ने किया काम

KAIMUR NEWS.अररिया जिले में कार्यरत बीपीएससी शिक्षिका शिवानी कुमारी की हत्या के विरोध में जिले के शिक्षकों में आक्रोश देखने को मिला. जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर गुरुवार को पूरे जिले के शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर शैक्षणिक कार्य किया और अपनी संवेदनाएं व्यक्त की.

By VIKASH KUMAR | December 4, 2025 4:50 PM

फोटो 9. काली पट्टी बांध शैक्षणिक कार्य करते शिक्षक- शिक्षिकाएं. प्रतिनिधि, भभुआ नगर. अररिया जिले में कार्यरत बीपीएससी शिक्षिका शिवानी कुमारी की हत्या के विरोध में जिले के शिक्षकों में आक्रोश देखने को मिला. जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर गुरुवार को पूरे जिले के शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर शैक्षणिक कार्य किया और अपनी संवेदनाएं व्यक्त की. शिक्षकों ने कहा कि एक शिक्षिका के साथ इस तरह की घटना न केवल शिक्षा जगत के लिए आघात है, बल्कि यह सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर रही है. विद्यालयों में सुबह से ही शिक्षक काली पट्टी लगाकर कक्षाओं में पहुंचे. साथ ही सभी शिक्षकों ने एक साथ खड़े होकर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत शिक्षिका को श्रद्धांजलि दी. शिक्षक प्रतिनिधियों ने कहा कि इस घटना से शिक्षक समुदाय गहरे सदमे में है और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी व कड़ी सजा की मांग की जा रही है. उनका कहना है कि ऐसी घटनाएं शिक्षकों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन की भूमिका पर प्रश्नचिह्न लगा रही है. इधर, जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव अरुण त्रिपाठी ने बयान जारी कर कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और व्यापक किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है