गौरा कन्या आवासीय विद्यालय में गुरुजी की कमी हुई दूर, 18 शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति

लंबे समय से शिक्षकों की कमी के कारण छात्राओं की पढ़ाई हो रही थी बाधित

By VIKASH KUMAR | December 1, 2025 3:34 PM

= लंबे समय से शिक्षकों की कमी के कारण छात्राओं की पढ़ाई हो रही थी बाधित प्रतिनियुक्त शिक्षकों को 24 घंटे में विद्यालय में योगदान देने का निर्देश = शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति से छात्राओं में खुशी की लहर भभुआ नगर. भगवानपुर प्रखंड स्थित अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय विद्यालय गौरा में लंबे समय से बनी शिक्षकों की कमी को दूर करते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है. जिला पदाधिकारी सुनील कुमार के आदेश पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) शंभू प्रसाद सिंह द्वारा जिले के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में कार्यरत बीपीएससी द्वारा चयनित 18 शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति इस आवासीय विद्यालय में की गयी है. प्रतिनियुक्त किये गये सभी शिक्षक विद्यालय में नियमित रूप से शैक्षणिक कार्यों का संचालन करेंगे, जिससे छात्राओं की पढ़ाई अब सुचारू रूप से चल सकेगी. दरअसल, अन्य पिछड़ा वर्ग आवासीय विद्यालय गौरा में शिक्षकों की भारी कमी के कारण छात्राओं की पढ़ाई पिछले कई महीनों से प्रभावित हो रही थी. आवासीय विद्यालय होने के कारण यहां कक्षा संचालन, परामर्श, अनुशासन और शैक्षणिक गतिविधियों के लिए पर्याप्त शिक्षकों की आवश्यकता बनी हुई थी, जहां शिक्षकों की सीमित संख्या होने से कक्षाएं निर्बाध तरीके से संचालित नहीं हो पा रही थीं. विद्यालय प्रशासन और अभिभावकों द्वारा लगातार इस मुद्दे को जिला स्तर पर उठाया जा रहा था, जिसके बाद जिला पदाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई की. इधर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) ने प्रतिनियुक्त शिक्षकों को 24 घंटे के भीतर विद्यालय में योगदान देने का निर्देश जारी किया है. आदेश में स्पष्ट कहा है कि सभी प्रतिनियुक्त शिक्षक समय से अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाएं. इसके साथ ही जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने प्रतिनियुक्त सभी शिक्षकों की नामवार सूची उनके मूल विद्यालयों के नाम के साथ जारी कर दी है, जिससे पारदर्शिता बनी रहे. इधर, शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति आदेश जारी होते ही विद्यालय परिसर में खुशी का माहौल देखा गया. विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि इतने दिनों से लंबित कक्षाएं अब नियमित होंगी और छात्राओं की पढ़ाई गति पकड़ सकेगी. उन्होंने जिला प्रशासन का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह कदम निश्चित रूप से शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करेगा. स्थानीय ग्रामीणों व अभिभावकों ने भी इस निर्णय का स्वागत किया है. उनका कहना है कि आवासीय विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी और छात्राओं को अब किसी भी विषय की पढ़ाई में परेशानी नहीं होगी. जिला प्रशासन ने साफ संकेत दिया है कि शिक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी बर्दाश्त नहीं की जायेगी और आगे भी जरूरत के अनुसार आवश्यक कदम उठाये जाते रहेंगे. बोले अधिकारी इस संबंध में डीपीओ स्थापना शंभू प्रसाद सिंह ने कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय विद्यालय गौरा में 18 शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति अगले आदेश तक की गयी है. शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति में ख्याल रखा गया है कि जिन विद्यालय में दो दो शिक्षक एक ही विषय के कार्यरत थे, ऐसे विद्यालयों से एक शिक्षक की प्रतिनियुक्ति यहां की गयी है. प्रतिनियुक्ति किये गये सभी शिक्षकों को 24 घंटे के अंदर योगदान करने का आदेश दिया गया है. = इन शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति प्रीति कुमारी गुप्ता, मध्य विद्यालय बहुअन प्रियंका गुप्ता, मध्य विद्यालय पड़री पतलोईया शबनम, मध्य विद्यालय जिगनपुरवा कुमारी नीलम देवी, मध्य विद्यालय करजाव पूजा, उच्च माध्यमिक विद्यालय बहेरा ज्ञानीश उपाध्याय, उच्च माध्यमिक विद्यालय दुमदुम तुलसी तेजस्विनी, नेहरू प्लस टू विद्यालय कमहारी मनिहारी अंजली कुमारी, उच्च माध्यमिक विद्यालय दतियाव जयप्रकाश कुमार, उच्च माध्यमिक विद्यालय दुम दुम समुकता अंसारी, उच्च माध्यमिक विद्यालय कुंज औरंगजेब अंसारी, उच्च माध्यमिक विद्यालय दुम दुम प्रदीप कुमार मिश्रा, उच्च माध्यमिक विद्यालय मेढ़ हरिशंकर पाल, उच्च माध्यमिक विद्यालय खनेठी आदित्य नारायण सिंह, राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय अधौरा साक्षी आर्य, उच्च माध्यमिक विद्यालय कस्थारी किरण कुमारी, उच्च माध्यमिक विद्यालय पिया कुमुद रंजन, उच्च माध्यमिक विद्यालय देनवा पूजा कुमारी, उच्च माध्यमिक विद्यालय निमी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है