16 विद्यालयों के शिक्षकों ने निपुण टीएलएम की लगायी प्रदर्शनी

परशुराम सिंह प्लस टू उच्च विद्यालय नीमी में संकुल स्तरीय टीएलएम मेला आयोजित

By VIKASH KUMAR | December 13, 2025 5:00 PM

परशुराम सिंह प्लस टू उच्च विद्यालय नीमी में संकुल स्तरीय टीएलएम मेला आयोजित चयनित शिक्षक अब प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेला में लेंगे भाग भभुआ नगर. संकुल स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन शनिवार को परशुराम सिंह प्लस टू उच्च विद्यालय नीमी में किया गया. इस मेले में मींव पंचायत के अंतर्गत आने वाले सभी 16 विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा निर्मित निपुण टीएलएम टीचिंग लर्निंग मटेरियल की प्रदर्शनी लगायी गयी. मेले में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के लिए भाषा, गणित व पर्यावरण विषय से संबंधित शिक्षण सामग्री प्रस्तुत की गयी. प्रदर्शनी में पर्यावरण विषय के अंतर्गत न्यू प्राथमिक विद्यालय सीतमपुरा की शिक्षिका दीपशिखा पांडेय द्वारा मौसम की जानकारी पर आधारित टीएलएम का प्रदर्शन किया गया, जिसे संकुल स्तर पर चयनित किया गया. गणित विषय में आरोही एवं अवरोही संख्याओं से संबंधित तैयार टीएलएम को भी चयनित किया गया, जिसे बच्चों के लिए उपयोगी और रोचक बताया गया. वहीं, भाषा विषय के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सिझुआ के शिक्षक ओमप्रकाश राम द्वारा अंग्रेजी में वर्ड फॉर्मेशन से संबंधित टीएलएम प्रस्तुत किया गया, जिसका चयन संकुल स्तर पर किया गया. हिंदी भाषा के अंतर्गत मध्य विद्यालय नीमी के शिक्षक प्रमोद कुमार द्वारा वर्णों के ज्ञान को सरल तरीके से सिखाने हेतु लूडो आधारित टीएलएम का प्रदर्शन किया गया. इस मॉडल को बच्चों में अक्षर ज्ञान विकसित करने के लिए प्रभावी मानते हुए चयनित किया गया. संकुल स्तर पर उत्कृष्ट टीएलएम का चयन मनीष कुमार पांडेय व शिवकुमार गुप्ता, संकुल समन्वयक सह प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय नीमी द्वारा टीम के रूप में किया गया. प्रदर्शनी के समापन पर चयनित विद्यालयों के शिक्षकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. संकुल स्तर पर चयनित सभी शिक्षक अब प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेला में भाग लेंगे. प्रदर्शनी के दौरान रवींद्र कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, शिवमुनी राम, दीपशिखा पांडेय, ओमप्रकाश राम, धर्मदेव राम सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है