बीइओ के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने पर विशिष्ट शिक्षक निलंबित
बीइओ के विद्यालय निरीक्षण की रिपोर्ट पर डीपीओ स्थापना ने की कार्रवाई
= बीइओ के विद्यालय निरीक्षण के दौरान शिक्षक ने किया था दुर्व्यवहार = बीइओ के विद्यालय निरीक्षण की रिपोर्ट पर डीपीओ स्थापना ने की कार्रवाई प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ का मामला भभुआ नगर. विद्यालयों में अनुशासन और शैक्षणिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए चल रहे निरीक्षण अभियान के दौरान रामगढ़ के प्लस टू उच्च विद्यालय में एक गंभीर मामला सामने आया है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत विशिष्ट शिक्षक अरुण कुमार सिंह द्वारा शिक्षकीय गरिमा के खिलाफ व्यवहार किये जाने पर विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है. जानकारी के अनुसार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विद्यालय निरीक्षण पर पहुंचे थे. इसी दौरान विद्यालय परिसर में अरुण कुमार सिंह ने अन्य शिक्षकों के सामने ही बीइओ के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया और अनुचित व्यवहार प्रदर्शित किया. बताया जाता है कि निरीक्षण के दौरान बीइओ द्वारा विद्यालय की उपस्थिति और शैक्षणिक गतिविधियों को लेकर पूछताछ की जा रही थी, तभी शिक्षक अरुण कुमार सिंह भड़क गये और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के प्रति अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया. इधर, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने इस पूरे प्रकरण की रिपोर्ट जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) को भेजी. रिपोर्ट मिलते ही जिला स्थापना शाखा ने मामले को गंभीर मानते हुए तत्काल संज्ञान लिया और विशिष्ट शिक्षक अरुण कुमार सिंह को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया. जारी आदेश के अनुसार निलंबन अवधि में अरुण कुमार सिंह का मुख्यालय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, मोहनिया कार्यालय निर्धारित किया गया है. इस दौरान उन्हें विभागीय नियमों के तहत देय भत्ता और आवश्यक औपचारिकताओं का पालन करना होगा. जारी आदेश में शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि निरीक्षण कार्य में बाधा डालने, अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार या अमर्यादित भाषा का प्रयोग किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जायेगा. विभाग ने चेतावनी दी है कि विद्यालयों में अनुशासन बनाये रखने और शिक्षकों की जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए आगे भी कठोर कदम उठाये जायेंगे. – कहते हैं अधिकारी इस संबंध में पूछे जाने पर डीपीओ स्थापना शंभू प्रसाद सिंह ने कहा कि निरीक्षण करने गये अधिकारियों के साथ शिक्षक द्वारा किया गया दुर्व्यवहार काफी गंभीर मामला है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ के शिक्षक अरुण कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
