बसही बसावन स्कूल में छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता में चयनित छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया
कुदरा. स्थानीय प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय बसही बसावन में प्रबंध कमेटी के सदस्य धर्मेंद्र चौबे, प्रधानाध्यापक रविशंकर सिंह तथा विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा राज्य स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता व मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता में चयनित छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया. विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों की प्रतिभा निखारने के साथ-साथ उनमें सामाजिक जागरूकता भी बढ़ाती हैं. सम्मान समारोह में विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
