बभनीकला गांव में मजदूर की संदिग्ध हालात में मौत
KAIMUR NEWS.अधौरा थाना क्षेत्र के बभनी कला गांव में गुरुवार को एक मजदूर की मौत संदिग्ध अवस्था में हो गयी. मजदूर मोहनिया थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव निवासी पूर्णमासी राम बताया जाता है.
पुलिस ने कहा- पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का चलेगा पता फोटो 6- मजदूर की मौत के बाद रोते बिलखते परिजन = प्रतिनिधि, भभुआ सदर. अधौरा थाना क्षेत्र के बभनी कला गांव में गुरुवार को एक मजदूर की मौत संदिग्ध अवस्था में हो गयी. मजदूर मोहनिया थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव निवासी पूर्णमासी राम बताया जाता है. परिजनों ने आशंका जतायी है कि मजदूर की मौत ठंड लगने से हुई है. हालांकि पोस्टमार्टम के लिए पहुंची पुलिस ने रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह बताने की बात कही है. इधर, हादसे के संबंध में बताया जाता है कि मृत मजदूर अधौरा थाना क्षेत्र के बभनी कला गांव में बनाये जा रहे पंचायत सरकार भवन में मजदूरी कर रहा था. गुरुवार की सुबह काम पर जाने से पहले ही अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गयी. तबीयत बिगड़ने की बात उसने अपने साथियों को बताया तो उसके साथ काम करने वाले सहयोगी उसे निजी वाहन से इलाज के लिए तत्काल सदर अस्पताल भभुआ लेकर आये और परिजनों को इसकी जानकारी दी. इस बीच सदर अस्पताल लाये जाने के बाद इमरजेंसी में रहें डॉक्टर डॉ विनय तिवारी ने उसकी जांच की और मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना पर पहुंची भभुआ थाने की पुलिस ने पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया. इधर, मृतक के बड़े भाई विनोद राम ने ठंड लगने से मौत का कारण बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
