सिस्टम फॉल्ट से तीन घंटे ठप रही बिजली आपूर्ति

खजुरा से कानपुर तक गांवों में उमस भरे मौसम से लोग बेहाल

By VIKASH KUMAR | September 10, 2025 6:09 PM

कर्मनाशा.

दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत पावर सब स्टेशन कर्मनाशा के सिस्टम में बुधवार सुबह खराबी आने से करीब तीन घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही. अचानक आपूर्ति बाधित होने से खजुरा, सरैयां, सखेलीपुर, धनसराय, ढङहर और कानपुर समेत दर्जनों गांव अंधेरे में डूब गये. उमस भरे मौसम में लोग परेशान हो उठे. घरों में लगे पंखे व सबमर्सिबल शोपीस बने रहे. विद्युत विभाग के कर्मियों ने सिस्टम फॉल्ट को सुधारने में लगातार प्रयास किया और लगभग तीन घंटे बाद बिजली आपूर्ति बहाल कर दी. हालांकि राहत अधिक देर तक नहीं टिकी. आपूर्ति शुरू होने के दो-तीन घंटे बाद ही क्षेत्र में कहीं तार टूटकर गिर गया, जिससे बिजली फिर बाधित हो गयी. बाद में क्षेत्रीय बिजली मिस्त्री को बुलाकर तार दुरुस्त कराया गया. तब जाकर उपभोक्ताओं को उमस भरे मौसम में राहत की सांस मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है