अचानक बढ़ी ठंड और कुहासे से जनजीवन प्रभावित, अलाव व्यवस्था नदारद

नगर क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से मौसम में अचानक आये बदलाव ने आम जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है.

By VIKASH KUMAR | December 14, 2025 4:46 PM

घना कुहासा से आम लोग परेशान, नगर प्रशासन की तैयारी सवालों के घेरे में रामगढ़. नगर क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से मौसम में अचानक आये बदलाव ने आम जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है. ठंड में अचानक हुई बढ़ोतरी के कारण सुबह और शाम के समय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर अहले सुबह सड़कों पर घना कुहासा छा जाने से दृश्यता काफी कम हो गयी, जिससे आवागमन प्रभावित हुआ. लोग जब सुबह अपने-अपने घरों से निकले तो चारों ओर धुंध और ठंड का असर साफ तौर पर दिखायी दिया. घने कुहासे के कारण साइकिल सवारों, दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों को काफी सावधानी बरतनी पड़ी. स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों को ठंड और कोहरे के बीच घर से निकलना पड़ा, जिससे अभिभावकों की चिंता बढ़ गयी. ठंड बढ़ने के साथ-साथ सड़कों पर खांसी-जुकाम से पीड़ित लोगों की संख्या भी बढ़ती नजर आयी, जो मौसम में आए अचानक बदलाव का संकेत है. ठंड से बचाव के लिए नगर के कई स्थानों पर लोग मजबूरी में कचरा, सूखी पत्तियां और लकड़ी जलाकर अस्थायी अलाव तापते दिखे. यह न सिर्फ पर्यावरण के लिए नुकसानदायक है, बल्कि दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ा रहा है. हैरानी की बात यह है कि नगर प्रशासन की ओर से अब तक किसी भी प्रमुख चौक-चौराहे या सार्वजनिक स्थान पर अलाव की आधिकारिक व्यवस्था नहीं की गयी है, जिससे खासकर बुजुर्गों, रिक्शा चालकों, ठेला-खोमचा लगाने वालों और राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि ठंड अचानक बढ़ने के बावजूद नगर प्रशासन की तैयारी नाकाफी रही है. यदि समय रहते चौक-चौराहों, बस स्टैंड, अस्पताल और बाजार क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था कर दी जाती, तो आम जनता को ठंड से काफी राहत मिल सकती थी. लोगों ने नगर पंचायत से जल्द से जल्द आवश्यक व्यवस्था करने की मांग की है. इस संबंध में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि मौसम में अचानक बदलाव के कारण ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि नगरवासियों की समस्या को गंभीरता से लिया जा रहा है और बहुत जल्द नगर क्षेत्र के प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की जायेगी. साथ ही नगर प्रशासन द्वारा ठंड से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं, ताकि आम लोगों को राहत मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है