एनसीसी की शारीरिक व लिखित परीक्षा आयोजित
महाराणा प्रताप महाविद्यालय में हुई परीक्षा
मोहनिया शहर.
महाराणा प्रताप महाविद्यालय मोहनिया के खेल मैदान में मंगलवार को बिहार बटालियन-42 एनसीसी, सासाराम की ओर से छात्रों का चयन करने के लिए शारीरिक दक्षता व लिखित परीक्षा आयोजित की गयी. इसमें महाविद्यालय के प्रथम सेमेस्टर व तृतीय सेमेस्टर के नामांकित छात्रों ने भाग लिया. परीक्षा के दौरान सर्वप्रथम सभी छात्र-छात्राओं की हाइट मापी गयी. इसके बाद छात्र व छात्राओं का अलग-अलग दौड़ करा कर उनकी शारीरिक क्षमता को परखा गया. शारीरिक परीक्षा के बाद लिखित परीक्षा भी ली गयी. छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला. परीक्षा के सफल संचालन के लिए 42 बिहार बटालियन, सासाराम से आये ट्रेनिंग जेसीओ परसा राम ने परीक्षा पूर्व छात्रों को एनसीसी के लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने इसके एकता वह अनुशासन की बात को आत्मसात करने पर जोर दिया. शारीरिक व लिखित परीक्षा के दौरान हवलदार दीपक सिंह भी उपस्थित रहे. चयन परीक्षा के दौरान महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रोफेसर दिनेश्वर कुमार सिंह, डॉ राधेश्याम सिंह, प्रोफेसर बृजेंद्र कुमार सिंह, डॉ अनिल कुमार राय, डॉ उदय प्रताप सिंह, प्रोफेसर अंगद सिंह, मोहम्मद मुख्तार आलम, डॉ जितेंद्र कुमार सिंह साहित्य अन्य सभी लोग मौजूद रहे. इस दौरान सीनियर अंडर ऑफिसर अजीत कुमार, अंडर ऑफिसर मनीष कुमार, रणविजय पटेल, अंकिता कुमारी, सार्जेंट रितु कुमारी, मुस्कान कुमारी कैडेट रोहित कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
