पॉलिटेक्निक कॉलेज में छात्र की पिटाई, घायल
KAIMUR NEWS.स्थानीय थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक कॉलेज कैंपस में शुक्रवार को एक छात्र की कुछ लोगों ने बेरहमी से पिटाई कर दी. जिसे घायल अवस्था में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां से प्राथमिक इलाज के बाद भभुआ के लिए रेफर किया गया.
घायल छात्र का अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया इलाज
प्रतिनिधि, मोहनिया शहर
स्थानीय थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक कॉलेज कैंपस में शुक्रवार को एक छात्र की कुछ लोगों ने बेरहमी से पिटाई कर दी. जिसे घायल अवस्था में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां से प्राथमिक इलाज के बाद भभुआ के लिए रेफर किया गया.घायल छात्र भोजपुर जिला के वैना गांव निवासी विजेंद्र सिंह का 18 वर्षीय पुत्र सुशील कुमार बताया जाता है. घायल छात्र ने बताया कि कुछ दिन पहले कॉलेज के एक फंक्शन के दौरान उसकी बहस एक छात्र से हो गयी थी. उसी विवाद को लेकर शुक्रवार को आरोपित छात्र अपने साथियों के साथ उस पर टूट पड़ा. सुशील ने बताया कि हमलावरों ने उसे हाथ में पहने कड़े से मारा और लात-घूंसों से पीटा. हमले के दौरान उसके दोस्तों ने बीच-बचाव कर किसी तरह जान बचायी. घायल ने कहा कि सभी हमलावर कॉलेज के ही छात्र थे और लगभग 8–9 की संख्या में थे. जिनमें तीन छात्र लोकल थे. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. इसके बाद घायल को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया.जहां प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया. वह इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छठे सेमेस्टर का छात्र है. इस मामले में थाना में आवेदन नहीं दिया गया है.कॉलेज में हुए इस हमले से छात्र-छात्राओं में दहशत का माहौल है.इस संबंध में थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया की इस संबंध में अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
