मंदिरों और घरों में हुई कलश स्थापना

नवरात्र के पहले दिन भक्तों ने की मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा.

By VIKASH KUMAR | September 22, 2025 3:52 PM

दुर्गावती. शारदीय नवरात्र सोमवार को प्रातः काल से कलश स्थापना के साथ शुरू हो गया. पहले दिन सोमवार को देवी मंदिरों के अलावा लोगों ने अपने-अपने घरों में भी कलश स्थापना कर देवी दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की. मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विशेष पूजा और व्रत का आयोजन होता है. हर दिन मां के अलग रूप की आराधना होती है़ इसमें भोग और रंग का विशेष महत्व होता है. भक्त इन नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ दिव्य स्वरूपों की आराधना करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है