पुलिस को देख बाइक व शराब छोड़कर पानी में कूद कर भागे तस्कर

पुलिस ने रात्रि गश्ती में एक बाइक के साथ 15.84 लीटर विदेशी शराब व नौ लीटर देसी शराब बरामद किया है

By VIKASH KUMAR | November 25, 2025 4:46 PM

नुआंव. थाना क्षेत्र के बड्ढ़ा गांव स्थित शहीद राकेश सिंह स्मृति स्मारक के पास स्थानीय पुलिस ने रात्रि गश्ती में एक बाइक के साथ 15.84 लीटर विदेशी शराब व नौ लीटर देसी शराब बरामद किया है, जबकि पुलिस को देख बाइक सवार दो तस्कर बाइक छोड़ भागने में कामयाब हो गये. जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के दिलदारनगर से शराब की खेप लेकर बाइक सवार दो तस्कर बिहार में प्रवेश करने की सूचना पर पुलिस ने नुआंव बड्ढ़ा पथ पर वाहन चेकिंग अभियान लगाया, अकोल्ही की तरफ से नुआंव आ रहे बाइक सवार तस्करों की जैसे ही पुलिस पर नजर पड़ी, तो वह बाइक को स्मारक के पास पटक पानी में कूद एक नुआंव, जबकि दूसरा अकोल्ही की तरफ भाग निकला. मौके पर पहुंचे एएसआइ परशुराम सिंह ने सड़क पर गिरी बाइक, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 44, 05164 की तलाशी ली तो 24 लीटर शराब बरामद की गयी. बाइक सहित जब्त कर थाने लाया गया, साथ ही दो अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है