7.160 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, एक फरार
7.160 किलो गांजा के साथ हमीरपुर पतेसर रोड से एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है
चांद. गुरुवार की सुबह थाना व मद्य निषेध की टीम ने 7.160 किलो गांजा के साथ हमीरपुर पतेसर रोड से एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है, साथ ही एक बाइक भी जब्त किया है. गांजा तस्कर की पहचान भरारी गांव निवासी मन्ना राय के 20 वर्षीय पुत्र अज्जू राय के रूप में की गयी है. वह गांजा लेकर बाइक से पतेसर होते मुख्य सड़क हाटा महदाइच की तरफ जा रहा था. इस पूरी प्रक्रिया में एनडीपीएस एक्ट के नियम का पालन कर राजस्व कर्मचारी को मजिस्ट्रेट के रूप में शामिल किया गया और इस पूरी घटना का ई साक्ष्य एप पर वीडियो भी बनाया गया. गुप्त सूचना के आधार पर जब पुलिस और मद्य निषेध विभाग की टीम ने छापेमारी की तो एक तस्कर मौके से गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन उसके साथ रहा एक और तस्कर भागने में कामयाब रहा. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार ने बताया तस्कर अज्जू राय को पतेसर गांव के समीप से गिरफ्तार किया गया, साथ ही उसकी बाइक को जब्त किया गया है. एक तस्कर को फरार होने की सूचना है, उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
