बिजली चोरी पर छह लोगों पर 2.62 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना

बिजली चोरी पर रोक लगाने को लेकर विभाग द्वारा स्थानीय थाना क्षेत्र के पांच गांवों में छापेमारी अभियान चलाया गया

By VIKASH KUMAR | December 13, 2025 3:46 PM

कृषि, औद्योगिक व घरेलू परिसरों में अवैध कनेक्शन उजागर दुर्गावती. बिजली चोरी पर रोक लगाने को लेकर विभाग द्वारा स्थानीय थाना क्षेत्र के पांच गांवों में छापेमारी अभियान चलाया गया. शुक्रवार की देर शाम तक चले अभियान में विभाग ने छह लोगों को बिजली चोरी में जुर्माना लगाया और प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पुलिस को आवेदन दिया है. विभागीय जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर गठित टीम ने शुक्रवार की देर शाम तक अभियान चलाया. इस दौरान टीम बेलखुरी गांव पहुंची, जहां राम अवतार बिंद के कृषि परिसर में बिजली चोरी में विभाग को 56 हजार 870 रुपये की राजस्व क्षति का आंकलन करते हुए जुर्माना लगाया गया. इसके बाद टीम बरुरी गांव निवासी कन्हैया पांडेय के औद्योगिक परिसर में बिजली चोरी में एक लाख 39 हजार 735 रुपये का जुर्माना लगाया. टीम इसके बाद भानपुर गांव पहुंची. यहां धर्मावती देवी के घरेलू परिसर में बिजली चोरी में 4 हजार 754 रुपये का जुर्माना लगाया. इसी गांव के श्याम सुंदर यादव के घरेलू परिसर में भी बिजली चोरी में 14 हजार 999 रुपये का जुर्माना किया गया. अभियान के क्रम में मनोहरपुर गांव निवासी आनंद कुमार दुबे के घरेलू परिसर में भी अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा का उपयोग पाया गया. विभाग ने 1 हजार 993 रुपये की ऊर्जा क्षति का आंकलन कर जुर्माना लगाया. इसके अलावा हाटा पथ से खामीदौरा गांव जाने वाली सड़क किनारे स्थित उपेंद्र पाल के घरेलू परिसर में भी विद्युत ऊर्जा चोरी पायी गयी. विभाग ने इनके विरुद्ध 44 हजार 826 रुपये का जुर्माना लगाया. इन सभी आरोपितों के विरुद्ध विभाग ने जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पुलिस को आवेदन दिया है. छापेमारी टीम में सहायक विद्युत अभियंता मोहनिया जितेंद्र कुमार, सहायक विद्युत अभियंता भभुआ राजमुनी कुमारी, चौरसिया के कनीय अभियंता प्रदीप कुमार, क्षेत्रीय जेई सहित विभागीय कर्मियों में संजय कुमार यादव, पवन कुमार, नंदू सिंह आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है