बीए व एमए में इग्नू से नामांकन के लिए अब 15 तक करें आवेदन

बीए व एमए की पढ़ाई करने वाली छात्राओं को मिला अतिरिक्त मौका

By VIKASH KUMAR | September 6, 2025 5:39 PM

भभुआ नगर.

शहर के शहीद संजय सिंह महिला महाविद्यालय में इग्नू से बीए व एमए की पढ़ाई करने की इच्छुक छात्राओं के लिए खुशखबरी है. जो छात्राएं किसी कारणवश निर्धारित तिथि तक नामांकन नहीं करा सकी थीं, वे अब संशोधित तिथि तक नामांकन करा सकती हैं. महाविद्यालय स्थित इग्नू केंद्र पर बीए प्रथम सेमेस्टर व द्वितीय सेमेस्टर तथा एमए प्रथम सेमेस्टर व द्वितीय सेमेस्टर में नामांकन की सुविधा दी जा रही है. इग्नू केंद्र के संयोजक डॉ. राजन सिंह ने जानकारी दी कि पहले नामांकन की अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित थी. लेकिन छात्र हित को देखते हुए अब तिथि बढ़ाकर 15 सितंबर कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है