Kaimur news : राष्ट्रीय युवा संसद के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल कॉलेज का हुआ चयन

ष्ट्रीय युवा और खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल कॉलेज भभुआ का चयन राष्ट्रीय युवा संसद कार्यक्रम मार्च 2025 के लिए किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 3, 2025 9:07 PM

भभुआ सदर. राष्ट्रीय युवा और खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल कॉलेज भभुआ का चयन राष्ट्रीय युवा संसद कार्यक्रम मार्च 2025 के लिए किया गया है. भारत के तीन सौ जिलों के कुल तीन सौ कॉलेज में से सरदार वल्लभ भाई पटेल कॉलेज भभुआ की एनएसएस इकाई को कार्यक्रम आयोजन करने हेतु चयन किया गया है. एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अन्नपूर्णा गुप्ता ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि जिले में हमारे कॉलेज का चयन होना हम सभी के लिए गर्व की बात है. इस महत्वपूर्ण कार्य को युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी के माध्यम से सफल बनाना है. राष्ट्रीय युवा संसद कार्यक्रम मार्च 2025 में किया जायेगा. इस संबंध में भारत सरकार युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय और सरदार वल्लभ भाई पटेल कॉलेज के बीच राष्ट्रीय युवा संसद के आयोजन को लेकर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया है. सोमवार को कॉलेज द्वारा ज्ञापन की एक छायाप्रति नेहरू युवा केंद्र, कैमूर के पदाधिकारी को भी हस्तगत कराया गया. प्रधानाचार्य एसपी शर्मा ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल कॉलेज में राष्ट्रीय युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन होना है, जिसमें कैमूर व रोहतास जिले के प्रतिभागी भाग लेंगे. नेहरू युवा केंद्र कैमूर के जिला युवा अधिकारी सुशील करोलिया ने बताया कि भारत सरकार द्वारा मार्च 2025 में पूरे भारत में तीन जिलों में राष्ट्रीय युवा संसद का आयोजन किया जाना है. इसमें भाग लेने के लिए विद्यार्थियों व युवाओं का माय भारत पोर्टल पर पंजीकरण आवश्यक है. इस संदर्भ में जिले के सभी एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी के साथ एक बैठक आयोजित की जायेगी. = युवाओं को सृजनात्मक विचार रखने का मिलेगा मौका कॉलेज की एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अन्नपूर्णा गुप्ता ने बताया राष्ट्रीय युवा संसद युवाओं के लिए अपने सृजनात्मक विचारों व सुझावों को राष्ट्रीय स्तर पर साझा करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है. यह आयोजन पहले जिला स्तर पर होगा. जिला स्तर पर विजेता प्रतिभागियों को आगे राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रतिभागी बनने का अवसर मिलेगा. इसमें भाग लेने के लिए दोनों जिले में कोई भी युवा जिनकी उम्र 18 से 25 वर्ष की हो, वह इसमें भाग ले सकता है. बताया कि माय भारत पर स्वयं को पंजीकृत करने के उपरांत अपना एक मिनट का वीडियो अपलोड करना है. इसके उपरांत कैमूर और रोहतास दोनों जिलों में से कुल आवेदनों से 150 प्रतिभागियों को शॉर्ट लिस्ट किया जायेगा. सरदार वल्लभ भाई पटेल कॉलेज,भभुआ में फिजिकल मोड पर प्रतियोगिता कर के दस लोगों को राज्य स्तर के लिए निर्णायक मंडल द्वारा चुना जायेगा. आयोजन में युवाओं को अपने सृजनात्मक विचार रखने का व्यापक मौका मिलेगा और चयन के बाद उन्हें अपने विचार बिहार विधानसभा पटना में और लोकसभा या राज्यसभा दिल्ली के समक्ष प्रस्तुत करने का मौका दिया जायेगा. इसके लिए रोहतास और कैमूर जिले के सभी युवाओं को कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर शामिल होने की अपील की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है