पोषण वाटिका के रूप में पांच आंगनबाड़ी केंद्रों का चयन

KAIMUR NEWS.प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में गुरुवार को 24 सक्षम पांच आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं के बीच सामग्री वितरण किया गया.

By VIKASH KUMAR | December 4, 2025 6:57 PM

पटना, बनौली, चनकी, माधोपुर और मईडांढ़ खुर्द आंगनबाड़ी केंद्र शामिल फोटो 20 पोषण वाटिका केंद्र के बीच सामग्री का वितरण प्रतिनिधि, रामपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में गुरुवार को 24 सक्षम पांच आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं के बीच सामग्री वितरण किया गया. समेकित बाल विकास परियोजना प्रखंड समन्वयक सुनील कुमार ने बताया कि यह सामग्री बच्चों को बेहतर सुविधा और सुरक्षित माहौल प्रदान करने के उद्देश्य से दी. वितरण की सूची में एक टेबल, 25 बेबी चेयर, एक सेविका के लिए कुर्सी, एक बक्सा, एक सीलिंग फैन और दो एलइडी बल्ब शामिल हैं. बेबी चैयर का उद्देश्य छोटे बच्चों को सुरक्षित, आरामदायक और अनुकूल वातावरण प्रदान करना है. जिससे उन्हें भोजन करने, खेलने और सीखने में आसानी हो, इससे बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को भी गति मिलेगी. बक्से का उपयोग सेविकाएं अपने रजिस्टर और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज सुरक्षित रखने के लिए करेंगी. यह भी बताया कि 24 सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों में से पांच को पोषण वाटिका केंद्र के रूप में चुना गया है. इन केंद्रों में पटना, बनौली, चनकी, माधोपुर और मईडांढ़ खुर्द आंगनबाड़ी केंद्र शामिल हैं. इन चयनित केंद्रों के सरकारी भवनों में साफ-सफाई के साथ हरे-भरे परिसर विकसित किये जायेंगे, जहां फल, फूल और विभिन्न प्रकार की सब्जियां उगायी जायेंगी. पोषण वाटिका योजना को मजबूत करने के लिए इन केंद्रों की सेविकाओं को 10 गमले, फरसा, बीज, उर्वरक और अन्य कृषि उपकरण भी दिये गये हैं. इस पहल का मुख्य उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्रों को पोषण के प्रति आत्मनिर्भर बनाना और बच्चों को ताजी व पौष्टिक सब्जियों की उपलब्धता सुनिश्चित करना है. इससे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण पोषण और बेहतर सीखने का माहौल मिल सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है