आमसभा में योजना चयन कर की गयी चर्चा
प्रखंड क्षेत्र की पसाई पंचायत भवन पर मुखिया शशिभूषण पांडेय की अध्यक्षता में शुक्रवार को आमसभा का आयोजन किया गया
रामपुर. प्रखंड क्षेत्र की पसाई पंचायत भवन पर मुखिया शशिभूषण पांडेय की अध्यक्षता में शुक्रवार को आमसभा का आयोजन किया गया. मुखिया ने सभी वार्ड को कहा कि वर्ष 2026-27 के लिए वार्ड में अपना महत्वपूर्ण योजना जो समाज हित के लिए आवश्यक है चयनित कर 22 दिसंबर की आमसभा में लेकर आयेंगे. राशि के अनुसार योजना को चयनित किया जायेगा. स्वच्छता सुपरवाइजर रूबी कुमारी ने वार्डों में हो रहे कचरे उठाव के रिक्शे की मरम्मत की बात कही. मनरेगा के पीआरएस रमेश कुमार ने मनरेगा संबंधित सभी योजनाओं की जानकारी दी. आवास सहायक के माध्यम से सभी जनप्रतिनिधियों को आवास योजना की जानकारी दी गयी. मौके पर गुड्डू कुमार गुप्ता राजस्व कर्मचारी, प्रेम प्रकाश रंजन आवास सहायक, शिवमंगल राम विकास मित्र, रीता कुमारी एएनएम, राम शिक्षक, किसान सलाहकार अनुज कुमार, सेविका सहित सभी वार्ड उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
