दवा काउंटर पर स्कैन कोड लगाएं – एसडीएम

मोहनिया एसडीएम ने अनुमंडलीय अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

By VIKASH KUMAR | November 19, 2025 5:03 PM

मोहनिया एसडीएम ने अनुमंडलीय अस्पताल का किया औचक निरीक्षण अस्पताल की व्यवस्था में सुधार के दिये निर्देश प्रतिनिधि, मोहनिया शहर. बुधवार को मोहनिया एसडीएम अनिरुद्ध पांडेय ने स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्था, दवा उपलब्धता और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया. एसडीएम ने सबसे पहले दवा काउंटर और पर्ची काउंटर की स्थिति की जांच की. उन्होंने निर्देश दिया कि अस्पताल में उपलब्ध सभी दवाओं की सूची स्पष्ट रूप से बोर्ड पर प्रदर्शित की जाये, ताकि मरीजों को किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़े. साथ ही चेतावनी दी कि स्कैनर सुविधा होने के बावजूद दवा वितरण या रिकॉर्ड में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इस दौरान डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के रोस्टर की भी जांच की गयी, जिसमें डाक्टर व कर्मी उपस्थित मिले. हालांकि, अस्पताल परिसर में साफ-सफाई की स्थिति संतोषजनक नहीं पायी गयी. इस पर एसडीएम ने असंतोष व्यक्त करते हुए तत्काल सुधार के निर्देश दिये. उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को समय पर दवा व पर्ची काउंटर खोलने और मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का सख्त निर्देश दिया. इस संबंध में मोहनिया एसडीएम अनिरुद्ध पांडेय ने बताया कि अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया गया, जिसमें सभी डॉक्टर और कर्मी उपस्थित पाये गये. अस्पताल उपाधिक्षक नहीं थे, लेकिन जानकारी मिली कि वह क्षेत्र में निरीक्षण के लिये गये हैं. बाकी साफ-सफाई में कुछ कमी पायी गयी, जिसे दुरूस्त करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि दवा काउंटर पर स्कैन कोड लगाने का निर्देश दिया गया है, ताकि लोगों को जानकारी मिल सके की कितनी प्रकार की दवाएं उपलब्ध हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है