एक सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे स्वच्छता पर्यवेक्षक

आठ सूत्री मांगों को लेकर करेंगे आंदोलन

By VIKASH KUMAR | August 30, 2025 5:18 PM

रामपुर.

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कार्यरत सभी नौ पंचायतों के स्वच्छता पर्यवेक्षक अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे. सभी स्वच्छता पर्यवेक्षकों ने शनिवार को बीडीओ कार्यालय में पहुंच मांगों से संबंधित ज्ञापन दिया. स्वच्छता पर्यवेक्षकों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि से ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन संबंधित कार्यों के अलावा अन्य विभागीय कार्यों को भी पूर्णकालिक कर्मी के रूप में कराया जाता है. हमारे पूर्णकालिक कार्यों के मद्देनजर इस महंगाई के दौर में विभाग की ओर से स्वच्छता पर्यवेक्षक को नौ हजार व स्वच्छताकर्मियों को पांच हजार मानदेय प्रतिमाह निर्धारित किया गया है, जो काफी कम है. राज्य सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी से भी काफी कम है. उपरोक्त बिंदुओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए अंशकालिक को पूर्णकालिक करते हुए राज्य सरकार से निर्धारित न्यूनतम मजदूरी स्वीकृत करने की मांग की. वहीं, पत्रांक-1353664, 08.11.2022 के तहत संविदा लागू करने, स्वच्छता पर्यवेक्षक को 20 हजार रुपये महीना देने, सेवाकाल 60 वर्ष करने, बकाया मानदेय का अविलंब भुगतान करने, स्वच्छता कर्मी का मानदेय कम से कम 10 हजार रूपये लागू करने, कार्य अवधि में मृत्यु होने पर आकस्मिक मृत्यु का लाभ देने के साथ साथ उस परिवार के सदस्यों का उस पद पर चयन करने सहित अन्य मांगें शामिल है. मांगें पूरी नहीं हुई तो, एक सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल के साथ धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य हो जायेंगे. इस दौरान मौके पर जितेंद्र तिवारी, रवींद्र कुमार गुप्ता, रुबी कुमारी, सरिता कुमारी मुनीलाल राम, विनोद कुमार एवं चंदेश्वर कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है