कैमूर के रौशन पटेल और सुनीता कुमारी का बिहार अंडर-19 एथलेटिक्स टीम में हुआ चयन
प्रमंडलीय विद्यालय एथलेटिक्स में दोनों खिलाड़ियों के गोल्ड व सिल्वर मेडल जीतने का मिला इनाम
= प्रमंडलीय विद्यालय एथलेटिक्स में दोनों खिलाड़ियों के गोल्ड व सिल्वर मेडल जीतने का मिला इनाम भभुआ सदर. कैमूर के उभरते हुए प्रतिभावान एथलीट रौशन पटेल और सुनीता कुमारी का चयन बिहार अंडर-19 एथलेटिक्स टीम में किया गया है. कैमूर जिले से बिहार के लिए चयनित हुए दोनों खिलाड़ियों ने हाल फिलहाल प्रमंडल स्तर पर आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दौड़ में गोल्ड व सिल्वर मेडल प्राप्त किये थे. उनकी प्रतिभा को देखते हुए दोनों खिलाड़ियों का चयन बिहार अंडर-19 टीम में किया गया है. अब दोनों खिलाड़ी 26 से 28 नवंबर तक हरियाणा के भिवानी में आयोजित 59 वें राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में बिहार की ओर से अंडर -19 बालक बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इधर, दोनों खिलाड़ियों का बिहार एथलेटिक्स टीम में चयन किये जाने पर उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा ओमप्रकाश कुमार ने हर्ष व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों से जिले का नाम रोशन करने की अपेक्षा की है. जिला मीडिया खेल प्रभारी डॉ तुलसी प्रसाद ने बताया कि खेल विभाग बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना, जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्यस्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 25-26 एथलेटिक्स खेल के अंतर प्रमंडलीय राज्य स्तरीय अंडर-19 खेल विधा के 100 मीटर दौड़ में कैमूर के रौशन पटेल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल और 200 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल प्राप्त किया था. वहीं बालिका वर्ग में सुनीता कुमारी ने एथलेटिक्स खेल विद्या 3000 मीटर पैदल चाल में गोल्ड मेडल प्राप्त कर कैमूर का नाम रोशन किया है. फुटबॉल के वरीय खिलाड़ी सह संयोजक शौकत अली गद्दी, महिला फुटबॉल कोच गुदरी शर्मा, खेलो इंडिया एथलेटिक्स कोच विश्वजीत कुमार जायसवाल, कबीर अली, दीपक कुमार, रंजीत कुमार, शारीरिक शिक्षक रविंद्र पासवान, पप्पू कुमार, रेनू पटेल, रमेश कुमार आदि ने दोनों खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बिहार अंडर 19 एथलेटिक्स में चयन पर खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
