ट्रेन से गिरकर रोहतास के युवक की मौत

स्थानीय थाना क्षेत्र के भभुआ रोड स्टेशन के पास सोमवार की रात ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गयी.

By VIKASH KUMAR | November 18, 2025 10:01 AM

मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के भभुआ रोड स्टेशन के पास सोमवार की रात ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गयी. मृतक युवक रोहतास जिला के शिवसागर थाना स्थित चमरहा गांव निवासी मुसाफिर खरवार का 35 वर्षीय पुत्र दीपक खरवार बताया जाता है. मोहनिया जीआरपी के एएसआई श्याम रजक ने बताया कि मृतक के पिता ने आवेदन देकर जानकारी दी है कि दीपक अपनी मां के हाथ का ऑपरेशन कराने चंदौली अस्पताल गया था, वहां भर्ती कराकर वह किसी ट्रेन से वापस लौट रहा था. इसी दौरान डड़वा ओवरब्रिज के नीचे डाउन लाइन में पोल संख्या 619/26 के पास वह ट्रेन से गिर पड़ा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. इधर, घटना की सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया. मृतक के मोबाइल से उसकी पहचान की गयी, जिसके बाद परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया. साथ ही पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है