Kaimur News : फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हथियार के बल पर 58900 की लूट

थाना क्षेत्र के एनएच-219 पर स्थित हजरा पुल के समीप गुरुवार की शाम दो बाइकों पर सवार चार की संख्या में रहे अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 58900 रुपये की लूट का मामला सामने आया है

By PRABHANJAY KUMAR | April 25, 2025 8:57 PM

चैनपुर. थाना क्षेत्र के एनएच-219 पर स्थित हजरा पुल के समीप गुरुवार की शाम दो बाइकों पर सवार चार की संख्या में रहे अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 58900 रुपये की लूट का मामला सामने आया है. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस लगातार क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर रही है. पुलिस माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए इसकी जांच की जांच में जुट गयी है. पुलिस द्वारा दो बाइकों पर सवार चार अपराधियों की तलाश की जा रही है. घटना के संबंध में माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी बक्सर जिले के इटाढ़ी निवासी देवेंद्र मिश्रा के पुत्र पंकज मिश्रा द्वारा अपने फर्द बयान में बताया गया है कि वह गुरुवार को अलग-अलग जगह से कैश कलेक्शन कर भभुआ लौट रहा था. उसने अपने बयान में बताया है कि खरिगावां से अंतिम कलेक्शन लेने के बाद वह भभुआ कंपनी के मेन ब्रांच में पैसा जमा करने जा रहा था. जैसे ही हजरा पुल से आगे बढ़े, तो एक पल्सर बाइक पर सवार दो लोग पहले से ही वहां खड़े थे. उन्होंने बाइक को जबरन खड़ा करा कर उसकी चाभी निकाल ली. पंकज मिश्रा ने बताया कि दोनों अपराधियों में एक ने हेलमेट पहन रखा था, तो दूसरे ने मास्क लगा रखा था. वहां उसे बाइक से उतरकर कपड़े में लपेटा छोटा हथियार जैसा कुछ जिसका भय दिखाकर उसके पास माइक्रो फाइनेंस कंपनी का कलेक्शन किया हुआ 58900 रुपये छीन लिया और पैसा छीनने के बाद दोनों अपनी बाइक पर सवार होकर पश्चिम दिशा में खरिगावा की तरफ भाग निकले. भागने के दौरान दोनों उसकी बाइक की चाबी भी ले गये और उसके मोबाइल को पटक कर तोड़ दिया. सरेआम मुख्य सड़क पर इस लूटकांड के बाद क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है. चैनपुर में यह लूटकांड लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस घटना के बाद अब लोगों की नजर पुलिस की तरफ है कि पुलिस इस घटना को अंजाम देकर फरार हुए दो बाइक सवार अपराधियों को कब पकड़ती है. लोगों का मानना है कि यदि पुलिस इन अपराधियों तक नहीं पहुंचती है, तो अपराधियों का मनोबल बढ़ेगा और क्षेत्र में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति हो सकती है. इस संबंध में थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि पीड़ित के फर्द बयान पर प्राथमिक दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने जल्द ही इस कांड में शामिल अपराधियों को पकड़ने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है