राजस्व सेवा महाअभियान 16 अगस्त से, हर किसान के घर पहुंचेगा राजस्व विभाग .

KAIMUR NEWS.राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का राजस्व सेवा महाअभियान 16 अगस्त से शुरू होगा.यह अभियान 20 सितंबर तक चलेगा.इस महाअभियान में सर्वे अमीन की भूमिका अहम होगी. अमीनों को हर मौजा में घर-घर जाकर जमाबंदी पंजी बांटना है.

By VIKASH KUMAR | August 8, 2025 4:34 PM

प्रतिनिधि, रामपुर.

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का राजस्व सेवा महाअभियान 16 अगस्त से शुरू होगा.यह अभियान 20 सितंबर तक चलेगा.इस महाअभियान में सर्वे अमीन की भूमिका अहम होगी. अमीनों को हर मौजा में घर-घर जाकर जमाबंदी पंजी बांटना है. साथ ही मौजा वार शिविर भी लगाये जायेंगे. इसके लिए राजस्व विभाग ने माइक्रो प्लान बनाने का निर्देश दिया है. अभियान को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित बहुद्देशीय भवन में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता सीओ अनु कुमारी ने की. इसमें सभी सर्वे अमीन, विकास मित्र और राजस्व कर्मचारी मौजूद थे. सीओ ने सभी कर्मियों को निर्देश दिया कि वे विभागीय तिथि पर निर्धारित कार्य में समय से भाग लें. सीओ ने बताया कि ‘राजस्व विभाग आपके द्वार’ योजना के तहत किसानों को उनके जमीन से जुड़े कागजात की त्रुटियों को ठीक करने का मौका दिया जा रहा है.इस विशेष अभियान का मकसद पंचायत और गांव स्तर तक पहुंचकर भूमि रिकॉर्ड की अशुद्धियों को सुधारना है.जमाबंदी के डिजिटाइज्ड रिकॉर्ड में नाम, खाता, खेसरा, रकबा और लगान की त्रुटियों को सुधारा जायेगा .उत्तराधिकार नामांतरण, बंटवारा नामांतरण जैसे मामलों का भी समाधान इस शिविर में किया जायेगा .उत्तराधिकार नामांतरण के लिए रैयत की मृत्यु के बाद वंशावली के आधार पर जमाबंदी की जायेगी. संयुक्त जमाबंदी के मामले में आपसी सहमति, कोर्ट आदेश या रजिस्टर्ड बंटवारा के आधार पर हिस्सेदारों के नाम से जमाबंदी होगी. मौके पर राजस्व पदाधिकारी नाजमजिद, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, सभी हल्का कर्मचारी, सर्वे अमीन और विकास मित्र मौजूद थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है