जनता दरबार में आधा दर्जन मामले का निबटारा

कुदरा थाना परिसर में शनिवार को आयोजित हुआ जनता दरबार

By VIKASH KUMAR | July 19, 2025 4:41 PM

कुदरा.

थाना परिसर में शनिवार को आयोजित जनता दरबार में आधा दर्जन विवादित मामले का निबटारा किया गया. दरअसल जनता दरबार में 15 भूमि विवाद के मामले आये़ सभी मामले की जांच कर अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के आपसी सहमति के आधार पर निष्पादन किया़ बाकी बचे अन्य मामलों की स्थल जांच करने व दोनों पक्षों के सुनवाई करने के पश्चात अगली तिथि पर आने का निर्देश दिया गया. दरअसल जनता दरबार भूमि विवाद के मामले का सुनवाई के तहत निबटारा किया जाता है़ इसमें सरकारी भूमि पर अतिक्रमण जबरन किसी के भूमि पर कब्जा करना, दखल दहानी पर विवाद खड़ा करना आदि विभिन्न प्रकार के भूमि विवाद का मामला जनता दरबार में देखा जाता है. इसकी जांच के साथ त्वरित कार्रवाई कर निष्पादन किया जाता है. उक्त अवसर पर अंचलाधिकारी अंकिता सिंह, थाना अध्यक्ष विकास कुमार समेत अंचल कर्मी व सभी फरियादी शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है