रिटायरमेंट पर चिकित्सा पदाधिकारी को दी गयी विराई

विदाई समारोह में भावुक हुए डॉ. मुजाहिद अंसारी

By VIKASH KUMAR | September 3, 2025 5:14 PM

अधौरा.

प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सभागार में रिटायरमेंट पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुजाहिद अंसारी के विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें स्वास्थ्य केंद्र अधौरा के सभी कर्मी, जनप्रतिनिधि और समाजसेवी शामिल रहे. समारोह में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंदन कुमार ने शॉल भेंट कर डॉ अंसारी को सम्मानित किया. वहीं, एएनएम और जीएनएम कर्मियों ने बारी-बारी से उनके कार्यों और सेवाओं को याद किया. इस दौरान डॉ अंसारी भावुक होकर रो पड़े. ज्ञात हो कि वे पिछले आठ वर्षों से कैमूर जिले में सेवा दे रहे थे और उनका कार्यकाल सराहनीय रहा. मौके पर डॉ मुजाहिद अंसारी ने कहा कि सेवानिवृत्ति हर किसी को एक दिन प्राप्त होता है. अधौरा अति पिछड़ा इलाका है, इसलिए यहां के लोगों की सेवा करना ही हमारा कर्तव्य है. उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों से अपील की कि वे मिलजुल कर सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारें और गरीब-पिछड़े वर्ग की सेवा को प्राथमिकता दें. डॉ. अवनीश ने कहा कि अधौरा में रहते हुए डॉ. अंसारी के खिलाफ कभी कोई शिकायत नहीं आयी, यह गर्व की बात है. उनकी कमी हमेशा खलेगी. सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने उन्हें अपना अभिभावक बताते हुए सम्मानपूर्वक विदाई दी. समारोह में प्रबंधक दिनेश पाठक, बीसीएम उमाशंकर पासवान, डॉ. कृष्ण सिंह, राजीव रंजन, सुशील कुमार, चंद्रशेखर, गौतम कुमार सहित सभी एएनएम, जीएनएम व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे. इस अवसर पर डॉ. अंसारी की पत्नी अफसाना परवीन और उनके परिजन भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है