भभुआ अनुमंडल के सभी प्रखंड परिसरों में होगी युवकों की भर्ती
15 से लगेगा एसआइएस का कैंप, सुरक्षा सैनिकों व पर्यवेक्षकों की होगी बहाली
15 से लगेगा एसआइएस का कैंप, सुरक्षा सैनिकों व पर्यवेक्षकों की होगी बहाली =सीआइटी के पद पर बड़े पैमाने पर की जायेगी बहाली भभुआ नगर. भभुआ अनुमंडल क्षेत्र में युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा अवसर आने वाला है. सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंट सर्विसेज लिमिटेड द्वारा जिला नियोजनालय के सहयोग से जिले के सभी प्रखंड परिसरों में सुरक्षा सैनिक, सुरक्षा पर्यवेक्षक और सीआइटी पदों पर बड़े पैमाने पर भर्ती की जायेगी. भर्ती के लिए तिथि की घोषणा करते हुए सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. निर्धारित तिथि के अनुसार 15 दिसंबर से कैंप लगेगा. भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को आवश्यक शैक्षणिक प्रमाणपत्र, आधार कार्ड की छाया प्रति, एक पासपोर्ट साइज फोटो और पंजीयन शुल्क 350 रुपये अपने साथ लाना होगा. शुल्क जमा करने पर जीएसटी रसीद भर्ती स्थल पर ही प्रदान की जायेगी. =योग्यता होनी चाहिए दसवीं पास जॉब कैंप में शामिल होने वाले उम्मीदवार कम से कम 10वीं पास, आयु 19 से 40 वर्ष, ऊंचाई 168 सेमी और वजन 56 से 90 किलोग्राम होना चाहिए. शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना अनिवार्य है. भर्ती शिविर में चयनित उम्मीदवारों को पंजीयन के बाद कंपनी द्वारा निर्धारित बहियारा प्रशिक्षण केंद्र में रिपोर्ट करना होगा, जहां उन्हें सुरक्षा संबंधी विषयों पर एक महीने का प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण उपरांत उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन के लिए 350 रुपये तथा प्रशिक्षण शुल्क 10,500 रुपये जमा करने होंगे. प्रशिक्षण अवधि में रहने-खाने की व्यवस्था कंपनी द्वारा मुफ्त उपलब्ध करायी जायेगी. इसके अलावा आवश्यक किट आइटम भी प्रदान किये जायेंगे. =प्रशिक्षण के बाद विभिन्न जगहों पर होगी नियुक्ति प्रशिक्षण पूरा होने के बाद उम्मीदवारों को कंपनी की जरूरत के अनुसार विभिन्न स्थानों पर नियुक्ति दी जायेगी. सुरक्षा जवान पद के लिए वेतन 14,000 से 30,000 रुपये, जबकि पर्यवेक्षक के लिए 21,000 से 35,000 रुपये तक निर्धारित है. साथ ही पीएफ, इएसआई, ग्रेच्युटी, फैमिली पेंशन, प्रमोशन, इंक्रीमेंट और इंश्योरेंस की सुविधा भी मिलेगी. छह माह नौकरी के बाद भारत सरकार की ओर से प्रत्येक कर्मचारी को 15,000 की आर्थिक सहायता सीधे खाते में प्रदान की जायेगी. दो बच्चों के लिए आइपीएस देहरादून में पढ़ाई की सुविधा भी उपलब्ध है. कोई भी अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8084715226, 9504061200 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकता है. बोले अधिकारी….. र इस संबंध में कंपनी के ग्रुप कमांडेंट रामधारी सिंह ने बताया कि एसआइएस एशिया महादेश की सबसे बड़ी सुरक्षा कंपनी है और देश की चौथी सबसे बड़ी रोजगार प्रदाता संस्था है. वर्तमान में कंपनी में तीन लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी कार्यरत हैं और इसका सालाना कारोबार करीब 12 हजार करोड़ रुपये है. कंपनी की बढ़ती आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कैमूर जिले के भभुआ अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में निर्धारित तिथियों पर भर्ती शिविर आयोजित किये जायेंगे. शिविर के लिए निर्धारित तिथि . 15 दिसंबर भगवानपुर प्रखंड परिसर 16 दिसंबर — अधौरा प्रखंड परिसर 17 दिसंबर — रामपुर प्रखंड परिसर 18 दिसंबर — चैनपुर प्रखंड परिसर 19 दिसंबर — चांद प्रखंड परिसर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
