सहूका व सदुलहपुर पैक्स चुनाव के लिए 22 प्रत्याशियों ने कटायी नाजिर रसीद
सहूका व सदुल्लहपुर-डरवन में 16 दिसंबर को होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर अब तक प्रखंड कार्यालय में 22 प्रत्याशियों द्वारा नाजिर रसीद कटायी गयी हैं
रामगढ़. प्रखंड की दो पंचायत सहूका व सदुल्लहपुर-डरवन में 16 दिसंबर को होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर अब तक प्रखंड कार्यालय में 22 प्रत्याशियों द्वारा नाजिर रसीद कटायी गयी हैं. चुनाव को लेकर प्रत्याशी दो दिन तीन व चार दिसंबर को चुनावी मैदान में आने के लिए अपना नामांकन करेंगे. चुनाव के बाद मतों की गिनती के लिए प्रखंड कार्यालय पर वज्रगृह की सारी तैयारी पूरी की जा रही है. बताते चलें बीते दो दिसंबर 2024 को पैक्स चुनाव के आये परिणाम में सहूका पंचायत से अध्यक्ष पद पर सतेंद्र सिंह, जबकि सदुलहपुर-डरवन पंचायत में पप्पू सिंह की जीत हुई थी. चुनाव के आये परिणाम में उक्त दोनों पंचायत के कुछ सदस्य कुछ माह बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिये थे, जिससे दोनों पैक्स समिति भंग हो गयी थी, तब किसानों से धान अधिप्राप्ति हेतु पैक्स समिति के बजाय प्रतिनियुक्त प्रशासक द्वारा धान खरीद की गयी थी. इसमें किसानों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. उक्त संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने कहा कि प्रत्याशियों के नामांकन तीन व चार दिसंबर को प्रखंड कार्यालय पर होंगे. 16 दिसंबर को सहूका व सदुल्लहपुर के दो-दो बूथ पर चुनाव कराये जायेंगे. सहूका में मतदाताओं की संख्या 1125, जबकि सदुल्लहपुर में मतदाताओं की संख्या 1152 है. नजीर रसीद कट रही हैं. निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर सारी प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
