प्रकृति प्रेमियों ने पेड़ों पर रक्षा सूत्र बांधकर रक्षा का लिया संकल्प

KAIMUR NEWS. भाई-बहन के अटूट रिश्ते का प्रतीक रक्षा बंधन का पवित्र त्योहार शनिवार को कैमूर जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.

By VIKASH KUMAR | August 9, 2025 3:38 PM

प्रतिनिधि, भभुआ ग्रामीण

भाई-बहन के अटूट रिश्ते का प्रतीक रक्षा बंधन का पवित्र त्योहार शनिवार को कैमूर जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सुबह से ही बहनों ने भाइयों की कलाइयों पर रक्षा सूत्र बांधने का सिलसिला शुरू कर दिया. भाइयों के माथे पर तिलक लगाया गया और मिठाई खिलाकर रक्षा का वचन लिया गया. इसके बदले भाइयों ने बहनों को उपहार भेंट किये. बहनों ने भी उपहार की कीमत से ज्यादा उसमें छिपे प्यार को महत्व दिया. त्योहार की खास बात यह रही कि प्रकृति प्रेमियों ने भी पेड़ों पर रक्षा सूत्र बांधकर प्रकृति की रक्षा का संकल्प लिया. कई पर्यावरण प्रेमियों ने इसे भाई-बहन के रिश्ते से जोड़ते हुए पेड़ों के प्रति संरक्षण की भावना जतायी.

स्कूली छात्राओं ने पुलिसकर्मियों को बांधी राखी

रक्षा बंधन को लेकर शहर में उत्साह चरम पर रहा. शहर के एक निजी विद्यालय की छात्राओं ने पुलिस लाइन पहुंचकर पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को राखी बांधी. छात्राओं ने उनसे महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा का संकल्प लेने का आग्रह किया. राखी बांधने के बाद छात्राएं गर्व और खुशी से झूम उठीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है