संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से गिरकर रेलवे कर्मी की मौत

भभुआ रोड स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरने के दौरान हुआ हादसा

By VIKASH KUMAR | December 18, 2025 5:59 PM

# भभुआ रोड स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरने के दौरान हुआ हादसा मोहनिया शहर. गया-डीडीयू मंडल स्थित भभुआ रोड स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरने के दौरान गिरने से एक रेलकर्मी की मौत हो गयी. मृतक रोहतास जिला के करिगांव थाना स्थित सिगहुई गांव निवासी जगनारायण सिंह के 35 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार बताया जाता है. उसके शव को कब्जे में कर जीआरपी कागजी करवाई में जुटी रही. परिजनों ने बताया कि प्रमोद कुमार सिंह अपने बहनोई के निधन के बाद 19 दिसंबर को आयोजित कर्मकांड में शामिल होने के लिए ट्रेन से आ रहे थे. मृतक झारखंड के चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के कंट्रोल रूम में कार्यरत थे, जो संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से आ रहे थे, जिन्हें सासाराम उतरना था. लेकिन ट्रेन का स्टोपेज नहीं होने से सासाराम नहीं उतर सके. ट्रेन भभुआ रोड स्टेशन पहुंचने के बाद प्लेटफॉर्म संख्या दो पर अप लाइन पर धीमी हुई, तो समय करीब 11:16 बजे प्रमोद कुमार सिंह ने उतरने की कोशिश की. इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह ट्रेन से नीचे गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना पर जीआरपी ने घायल अवस्था में उन्हें इलाज के लिए मोहनिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देख वाराणसी हायर सेंटर रेफर कर दिया. इधर, जीआरपी द्वारा घायल रेलवे कर्मी के पास से प्राप्त मोबाइल नंबर के आधार पर परिजनों को सूचना दी गयी. सूचना के बाद परिजन मोहनिया पहुंचे और उन्हें रेफर कराकर वाराणसी ले गये, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गया. घटना में उनके दोनों हाथ और एक पैर में गहरी चोट लगने तथा सिर में भी गंभीर चोट लगने से वह बुरी तरह घायल हो गये थे. इधर, इस संबंध में जीआरपी प्रभारी मुन्ना सिंह ने बताया कि संपर्क क्रांति एक्सप्रेस उक्त स्टेशन पर रुकती नहीं है. ट्रेन के धीमा होने पर उतरने का प्रयास किया गया, इसी दौरान गिरने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिससे उसकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है