बिजली चोरी के आरोप में लगा 23 हजार जुर्माना

विद्युत विभाग के कनीय अभियंता ने दर्ज करायी प्राथमिकी

By VIKASH KUMAR | June 25, 2025 3:38 PM

नुआंव.

थाना क्षेत्र के अकोल्ही गांव में विद्युत उर्जा चोरी के आरोप में दो लोगों पर 23 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. विद्युत विभाग के कनीय अभियंता विशाल गुप्ता ने अकोल्ही गांव के कांति देवी पति राजेंद्र सिंह पर आवासीय बिजली में बाइपास कर बिजली चोरी करने मामले में 11897 रुपये, जबकि अकोल्ही गांव के ही राम आशीष सिंह, पिता राम ज्ञानी सिंह पर विद्युत चोरी के मामले में 1120 का जुर्माना करते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. गठित टीम में विद्युत विभाग के अजय कुमार जवाहर प्रसाद गुप्ता राम प्रताप सिंह शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है