हीरो चैंपियन लीग में पुसौली वारियर्स ने रामगढ़ रॉयल्स को 31 रनों से हराया
KAIMUR NEWS.महाराणा प्रताप कॉलेज ग्राउंड में बुधवार को हीरो चैंपियन लीग- 2025 का चौथा मुकाबला खेला गया. जहां पुसौली वारियर्स ने रोमांचक खेल का प्रदर्शन करते हुए रामगढ़ रॉयल्स को 31 रनों से पराजित कर दिया. मैदान पर खिलाड़ियों का जोश देखते ही बन रहा था.
मोहनिया के एमपी कॉलेज में चल रहा हैं हीरो चैंपियन लीग- 2025 का प्रतिनिधि, मोहनिया शहर महाराणा प्रताप कॉलेज ग्राउंड में बुधवार को हीरो चैंपियन लीग- 2025 का चौथा मुकाबला खेला गया. जहां पुसौली वारियर्स ने रोमांचक खेल का प्रदर्शन करते हुए रामगढ़ रॉयल्स को 31 रनों से पराजित कर दिया. मैदान पर खिलाड़ियों का जोश देखते ही बन रहा था. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पुसौली वारियर्स की टीम ने 19 ओवर में सभी विकेट खोकर 127 रन बनाये. टीम के स्टार बल्लेबाज सौरव राज ने शानदार 51 रन की पारी खेलकर सभी का दिल जीत लिया. उनके साथ मो इश्तेकार ने 23 और कप्तान हिमांशु सिंह ने 14 रन का योगदान दिया. इधर, रामगढ़ रॉयल्स की ओर से गेंदबाजी में पंकज गुप्ता ने पांच विकेट झटके, विक्रांत ने दो, जबकि अमन और प्रदीप ने एक-एक विकेट हासिल किया. वहीं दूसरी पारी में 128 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रामगढ़ रॉयल्स की टीम पुसौली वारियर्स की घातक गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पायी और 18.1 ओवर में 96 रन पर ऑलआउट हो गयी. टीम के लिए आलोक ने 50 रन, निक्की मौर्या ने 20 और आर्यन ने 10 रन बनाये. पुसौली वारियर्स की तरफ से गेंदबाजी में तौफीक ने हैट्रिक सहित तीन विकेट लिये, यथार्थ ने दो, जबकि बाबुधन, आभास और उत्कर्ष ने एक-एक विकेट झटके. बुधवार के मुकाबले के मैन ऑफ द मैच सौरव राज चुने गये, जिन्होंने 51 रन की मैच जिताने वाली पारी खेली. पुरस्कार पूर्व खिलाड़ी मेराज आलम ने प्रदान किया. मैच में अंपायर की भूमिका अजय सिंह और पुनित कुमार ने निभायी. मैदान पर उपस्थित प्रमुख अतिथियों में संजय प्रेमी, बिट्टू सिंह, मेराज आलम, उदय सिंह, रवि शंकर वर्मा और अरुण चौबे उर्फ गुड्डू चौबे शामिल रहे. गुरुवार को सुबह 10 बजे से देवहलिया डेयरडेविल्स बनाम पुसौली वारियर्स के बीच रोमांचक भिड़ंत होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
