कैमूर की पहाड़ियों पर पंप स्टोरेज व जलविद्युत परियोजनाओं से बिहार बनेगा ऊर्जा में आत्मनिर्भर : सुधाकर
बढ़ती बिजली मांग को देख बक्सर सांसद का सरकार को प्रस्ताव
बढ़ती बिजली मांग को देख बक्सर सांसद का सरकार को प्रस्ताव कर्मनाशा. बिहार में पिक आवर के दौरान लगातार बढ़ रही बिजली की मांग को देखते हुए बक्सर लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुधाकर सिंह ने राज्य सरकार के समक्ष एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखा है. उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कैमूर की पहाड़ियों में पंप स्टोरेज तथा रन-ऑफ-द-रिवर आधारित जलविद्युत परियोजनाओं की स्थापना को प्राथमिकता देने की मांग की है. सांसद ने कहा कि बिहार एक उभरती हुई अर्थव्यवस्था वाला राज्य है, जहां औद्योगिक विकास, कृषि, सिंचाई, शहरीकरण व घरेलू उपयोग के कारण बिजली की मांग तेजी से बढ़ रही है. विशेष रूप से पिक आवर में बिजली की उपलब्धता एक बड़ी चुनौती बनती जा रही है. ऐसे में राज्य को जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता कम कर स्वच्छ, हरित और टिकाऊ ऊर्जा स्रोतों की ओर ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि कैमूर की पहाड़ियों से दुर्गावती, कुहिरा, कर्मनाशा, सुअरा सहित कई नदियां निकलती हैं, जिन पर पहले से दुर्गावती व जगदहवा जैसे महत्वपूर्ण जलाशय मौजूद हैं. इन प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग कर पंप स्टोरेज तकनीक के माध्यम से पिक आवर में तुरंत अतिरिक्त बिजली उपलब्ध करायी जा सकती है. उन्होंने कहा कि दुर्गावती जलाशय परियोजना पर लगभग 2000 मेगावॉट से अधिक क्षमता का पंप स्टोरेज बिजलीघर तथा कुहिरा नदी के जगदहवा जलाशय पर लगभग 500 मेगावॉट क्षमता की परियोजना विकसित की जा सकती है. इसके अतिरिक्त रन-ऑफ-द-रिवर तकनीक से कैमूर क्षेत्र में करीब 250 मेगावॉट बिजली उत्पादन की संभावनाएं पहले भी चिह्नित की जा चुकी हैं, जिन्हें अब शीघ्र धरातल पर उतारने की आवश्यकता है. ये परियोजनाएं न केवल बिहार की ऊर्जा आत्मनिर्भरता को मजबूत करेंगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण, कार्बन उत्सर्जन में कमी, स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार सृजन और कैमूर क्षेत्र के समग्र विकास में भी अहम भूमिका निभायेंगी. सांसद ने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि इन परियोजनाओं के लिए प्राथमिकता के आधार पर सर्वे कराकर आवश्यक नीतिगत व प्रशासनिक निर्णय शीघ्र लिए जाएं, ताकि बिहार स्वच्छ और हरित ऊर्जा के क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में शामिल हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
