घर से नौ लाख रुपये के गहने व दो लाख रुपये नकदी की चोरी
शहर के वार्ड नंबर 10 में चोरों ने बंद घर को बनाया अपना निशाना
शहर के वार्ड नंबर 10 में चोरों ने बंद घर को बनाया अपना निशाना # घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ घर में चोरी कर रहे शातिर चोर # पिछले दो दिन में दो घरों से लाखों रुपये के गहने व नकदी की चोरी -चोरी की बढ़ रही घटनाओं से शहरवासियों में दहशत प्रतिनिधि, कुदरा. शहर में चोरी की घटनाएं बढ़ गयी हैं, जिससे शहरवासी परेशान हैं. शातिर चोर मध्य रात्रि में घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ कर बेखौफ घर में घुस जा रहे और चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. पिछले दो दिनों में चोरी की दो घटनाएं हुईं, जिसमें चोर लाखों रुपये की कीमत के गहने व नकदी ले चुराकर ले भागे. शहर के वार्ड नंबर 10 निवासी पीड़ित होमगार्ड रविकांत पांडेय पिता स्व. हरिद्वार पांडेय के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर चोरों ने घर से लगभग नौ लाख रुपये के सोने के गहने और दो लाख 35 हजार रुपये नकदी ले भागे, जबकि वार्ड नंबर आठ के राम अवधेश सिंह के घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर लगभग डेढ़ लाख रुपये के सोने के गहने व पांच हजार रुपये नकदी की चोरी कर ली गयी. पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में आसपास लोगों से पूछताछ सहित कार्रवाई शुरू कर दी है. फिर भी स्थानीय लोगों का कहना है कि चोरी की बढ़ रही घटनाओं से शहरवासियों में भय का माहौल है. शहरवासियों का कहना है कि चोर इसी फिराक में दिनभर घूम रहे हैं कि कौन व्यक्ति अपने घर में ताला बंद कर कहीं जा रहा है. पता लगने के बाद रात्रि में चोर उस घर में घुसकर चोरी कर ले रहे हैं. पीछे जितनी भी चोरी की घटनाएं हुई हैं, सभी घरों के लोग घर में ताला बंद कर बाहर किसी कार्यक्रम में गये थे. रात में उनके घर का ताला तोड़ शातिर चोर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं, जिन्हें शायद पुलिस की रात्रि गश्त का भी कोई खौफ नहीं है. क्या कहते हैं थानेदार इस संबंध में थाना अध्यक्ष नंदू कुमार ने बताया कि रात में गश्त करायी जा रही है. इस घटना की प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन समेत चोरों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
