एनएच-19 के सर्विस सड़क पर उभरे गड्ढे, वाहन चालक परेशान

KAIMUR NEWS.राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के उत्तरी किनारे स्थित सर्विस सड़क की स्थिति खराब होती जा रही है.

By VIKASH KUMAR | August 25, 2025 5:30 PM

मोहनिया शहर.

राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के उत्तरी किनारे स्थित सर्विस सड़क की स्थिति खराब होती जा रही है. जगह-जगह बड़े बड़े गड्ढे उभर आये हैं, जिसके कारण दो और चारपहिया वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात में यह सड़क तालाब का रूप ले लेती है. पानी भर जाने से गड्ढे नजर नहीं आते, जिससे आये दिन छोटे-बड़े हादसे हो रहे हैं. खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों और ऑफिस आने-जाने वाले कर्मचारियों के लिए यह सड़क सिरदर्द बन चुकी है. वाहन चालकों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग अथॉरिटी और नगर प्रशासन से समय रहते मरम्मत न कराने की वजह से सड़क की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है. लोगों ने मांग की है कि सर्विस सड़क की तुरंत मरम्मत करायी जाये, ताकि दुर्घटनाओं पर रोक लग सके और यातायात सुचारू हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है